यातायात पुलिस कर रही चिह्नित, टैक्स का भी नुकसान
इंदौर। नार्थ-ईस्ट रजिस्टर्ड (North-East registered) 400 से अधिक बसें (400 buses) शहर (Indore) से संचालित हो रही हैं, जो शहर में जाम का एक प्रमुख कारण हैं तो दूसरी ओर शासन को राजस्व (revenue) का भी नुकसान हो रहा है। अब यातायात पुलिस (Traffic police) ऐसी बसों को चिह्नित कर रही है।
शहर में रिंग रोड, विजय नगर, भमोरी, ढक्कनवाला कुआं, धार रोड सहित कई स्थानों पर ऑपरेटरों की बसें खड़ी होने से जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। इससे निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस बसों को चिह्नित कर रही है। इस दौरान पुलिस को पता चला है कि शहर में 400 से अधिक बसें ऐसी हैं, जो असम, नगालैंड, मणिपुर, अरुणाचलप्रदेश पासिंग हैं। बताते हैं कि यहां टैक्स कम होने से इंदौर के ऑपरेटर बसों को वहां रजिस्टर्ड करवाते हैं और संचालन इंदौर से हो रहा है। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं शहर में इन बसों के कारण जाम की समस्या खड़ी हो रही है। बताते हैं कि कुछ दिन पहले कलेक्टर और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने शहर के प्रमुख चौराहों का सर्वे किया था। इस दौरान यह समस्या सामने आई। इसके बाद बसों को चिह्नित किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर ने बस ऑपरेटरों को अपने परिसरों को बायपास पर शिफ्ट करने के लिए नोटिस भी जारी किए हैं। वहीं आरटीओ को भी ऐसी बसों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, ताकि जाम से निजात मिले और सरकार का राजस्व भी बढ़े।