इंदौर। आरई 2 सडक़ निर्माण कार्य निगम द्वारा शुरू किया जा रहा है और इसके चलते तीन बड़ी बस्तियों के करीब 400 आशियानों पर संकट आ गया है। वहां के मकान सडक़ की जद में आ रहे हैं और उन्हें तोडऩे के पहले निगम सनावदिया (Nigam Sanawadia) में रहवासियों को मल्टियों में फ्लैट आवंटित करने जा रहा है। इसके लिए आज रहवासियों की मौजूदगी में ड्रा खोले जाएंगे।
पिछले दिनों नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Pratibha Pal) ने आरई 2 सडक़ के निर्माण को लेकर स्कीम नं. 140 से नायता मुंडला, आरटीओ तक निरीक्षण किया था और बाधाएं हटाने के मामले में अधिकारियों को निर्देश दिये थे, जिसके चलते वहां की बस्तियां पीपल्याकुमार कांकड़, पंचमुखी, हनुमान नगर, शिवदर्शन नगर और आसपास की कुछ बस्तियों के बाधक मकानों को चिन्हित किया गया था।
नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा (Municipal Corporation Officer Mahesh Sharma) के मुताबिक बस्तियों में करीब 400 मकान ऐसे हैं, जो सडक़ की जद में आ रहे हैं, जिन्हें तोड़ा जाएगा। वहां रहने वाले लोगों को सनावदिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत बनाई जा रही मल्टियों में फ्लैट आवंटित किए जाएंगे और इसके लिए आज दोपहर सिटी बस ऑफिस में रहवासियों की मौजूदगी में लॉटरी पद्धति से फ्लैट आवंटन किया जाएगा। इसके बाद निगम द्वारा वहां के लोगों को तमाम संसाधन सामान शिफ्टिंग के लिए उपलब्ध
कराएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved