• img-fluid

    नेत्रदान में इंदौर को नंबर वन बनाने के लिए 400 साइक्लिस्ट सडक़ों पर उतरे

  • September 08, 2024

    • आज अलसुबह 10 किलोमीटर तक साइक्लोथोन रैली
    • 10 साल के बच्चे से लेकर 80 उम्र तक साइक्लिस्ट्स शामिल

    इन्दौर (Indore)। शहर को नेत्रदान में भी नम्बर वन बनाने के लिए आज अलसुबह 400 साइक्लिस्ट सडक़ों पर उतरे। इस साइक्लोथॉन रैली में कई गल्र्स सहित 9 साल से लेकर 75 साल से भी ज्यादा उम्र के साइकिल चालक शामिल थे। यह साइक्लोथॉन रैली राजबाड़ा से शुरू होकर शहर के महात्मा गांधी रोड से एबी रोड होते हुए कई प्रमुख चौराहों को पार कर लगभग 10 किलोमीटर तक का सफर कर लगभग 1 घण्टे में शंकर आई बैंक हॉस्पिटल पहुंची। आज शंकरा आई बैंक ने 39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के मौके पर नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया।


    यह रैली शहर के मध्य क्षेत्र राजवाड़ा से सुबह 6.30 पर शुरू हुई। इस रैली को मुस्कान संस्था के जीतू बगानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी साइकिल चालक नेत्रदान का दूसरों के जीवन में महत्व से सम्बंधित नारों से लिखी तख्तियां हाथ में लेकर नेत्रदान है महादान का संदेश देते हुए लेकर चल रहे थे। रैली में शामिल सभी साइक्लिस्ट राजबाड़ा से कोठारी मार्केट, गांधी हाल, रीगल, पलासिया चौराहा, हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, विजय नगर होते हुए सत्यसांई चौराहे से लेफ्ट टर्न लेकर शंकरा आई बैंक पहुंचे। यहां इस रैली का समापन किया गया। डॉक्टर ऋतुराज शर्मा ने बताया कि 2021 मार्च से अभी तक शंकर आई बैंक हॉस्पिटल 915 जरूरतमंद लोगों में कार्निया ट्रांसप्लांट कर चुका है। शंकरा आई बैंक इंदौर शहर को नेत्रदान में देश का नम्बर वन बनाने और समाज मे जागरण लाने के लिए हर साल राष्ट्रीय पखवाड़ा मनाता आ रहा है। इंदौर सहित सारे देश मे शंकरा आई बैंक के 14 हॉस्पिटल है। रैली में मुस्कान, महाऋषि दधिची अंगदान समिति के अलावा कई सामाजिक संस्था सहित बॉम्बे हॉस्पिटल का स्टाफ भी शामिल था।

    Share:

    झांकी मार्गों के खतरनाक मकानों को ढहाने का अभियान लगातार चलेगा

    Sun Sep 8 , 2024
    पूरे शहरभर में 90 से ज्यादा खतरनाक मकान, झांकी मार्गों पर 20 से 25 खतरनाक मकान और बचे इंदौर (Indore)। नगर निगम द्वारा खतरनाक मकानों को ढहने की कार्रवाई दो दिन पहले से शुरू की गई है और यह अभियान अभी झांकी मार्गों पर चलेगा। वहां 20 से 25 मकान और खतरनाक हैं, जिन्हें तोडऩे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved