इंदौर। पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) का संदेश देने के लिए आज सुबह 400 साइकिल राइडर्स ने एमटीएच कंपाउंड (MTH Compound) से साइकिल रैली निकाली। सुबह 6 बजे निकली साइकिल रैली 21 किलोमीटर इस तरह से घूमी कि वापस एमटीएच (mth) पर खत्म होने के बाद जीपीएस पर एक बेबी एलीफेंट की आकृति क्रिएट की।
आज सुबह 6 बजे अमोल वाधवानी के निर्देशन में यह साइकिल रैली एमटीएच से निकली, जो कृष्णपुरा छत्री, पंढरीनाथ, मरीमाता चौराहा, एसजीएसआईटीएस, सीतलामाता बाजार, जंजीरवाला चौराहा, रीगल तिराहा होते हुए एमटीएच पर खत्म हुई। विभिन्न गलियों और सडक़ों से निकली साइकिल रैली जब खत्म हुई तो इसने जीपीएस पर बेबी एलीफेंट की आकृति बनाई। इससे पहले इसी साल मई में इसी तरह की रैली निकाली गई थी, जिससे डायनासोर की आकृति बनाई गई थी।
रूट ढूंढने में लगे 100 दिन
इससे पहले भी इस तरह की साइकिल रैली आयोजित कर चुके अमोल वाधवानी ने बताया कि बेबी एलीफेंट की आकृति बनाने के लिए रूट ढूंढने में ही 100 दिन लग गए, क्योंकि कई जगह सडक़ खराब है, कई जगह सडक़ का काम भी चल रहा है तो कई बार सही आकृति नहीं बन पाती। ऐसे में पूरे 100 दिन की मेहनत के बाद बेबी एलीफेंट का रूट ढूंढने में कामयाब हुए। मई में डायनासोर की आकृति बनाई थी। अमोल इससे पहले भारत का नक्शा और स्वच्छता का पंच की आकृति भी बना चुके हैं। वाधवानी पेशे से इंजीनियर और बिजनेसमैन भी हैं, लेकिन साइकिल राइडिंग उनका शौक है, जो उन्हें इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित करता है। बेबी एलीफेंट की आकृति इसीलिए चुनी, ताकि लोगों को शाकाहार के लिए प्रेरित कर सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved