img-fluid

40 साल की सेरेना ने एक साल बाद की कोर्ट पर जीत से वापसी, विंबलडन पर है नजर

June 22, 2022


ईस्टबोर्न: अमेरिका की अनुभवी महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने कोर्ट पर वापसी का जश्न जीत के साथ मनाया है. दिग्गज सेरेना विलियम्स एक साल बाद विंबलडन के अभ्यास टूर्नामेंट ईस्टबोर्न (Eastbourne Tennis) में महिला युगल मुकाबला खेलने उतरी थीं. इस मुकाबले में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की.

सेरेना ने अपनी जोड़ीदार ओंस जाबूर के साथ मिलकर सारा सोरिब्स टोरमो और मैरी बुजकोवा की जोड़ी को 2-6, 6-3, 13-11 से पराजित किया. पहला सेट हारने के बावजूद सेरेना और जाबूर की जोड़ी ने जबरदस्त वापसी की. दोनों ने सोरिब्स टोरमो और मैरी बुजकोवा की जोड़ी को दूसरे सेट में एकतरफा अंदाज में हराया.

तीसरे और निर्णायक सेट में दोनों जोड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली जहां सेरेना और जाबूर की जोड़ी को जीत मिली. सेरेना ने जब कोर्ट पर कदम रखा तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. इसके डेढ़ घंटे बाद दर्शकों ने 23 बार की ग्रैंडस्लैम एकल विजेता की जीत का जश्न मनाया.


इस जीत का मतलब है कि विंबलडन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली सेरेना को इससे पहले कम से कम एक और प्रतिस्पर्धी मैच खेलने को मिलेगा. विंबलडन सोमवार से शुरू होगा. सेरेना पिछले साल आखिरी बार इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में ही खेली थी. 23 बार की एकल ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना ने पिछले साल विंबलडन में जल्दी बाहर हो गई थीं.

40 वर्षीय सेरेना तब विंबलडन के पहले ही राउंड में पैर की चोट की वजह से बाहर हो गई थीं. उस समय वह अलिकासांद्रा सानोविच के खिलाफ खेल रही थीं, तब से वह कोर्ट से दूर थीं. सेरेना ने पिछले महीने अपनी वापसी की घोषणा कर सबको चौंका दिया था, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से उनकी रिटायरमेंट की अफवाहें उड़ रही थीं.

Share:

वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर शमी ने इतिहास में दर्ज कराया अपना नाम, देखें वीडियो

Wed Jun 22 , 2022
नई दिल्ली: साल 2019 में आज के ही दिन (22 जून) भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी. 50 ओवर के वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले वे दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. इससे पहले साल 1987 में चेतन शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं. चेतन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved