• img-fluid

    40 महिलाओं ने एडल्ट वेबसाइट पॉर्नहब के खिलाफ किया केस

  • December 19, 2020


    ओटावा । अश्लील वेबसाइट पॉर्नहब के खिलाफ एक साथ 40 महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामले दर्ज करवाए हैं। महिलाओं का आरोप है कि इस वेबसाइट ने सेक्स ट्रैफिक ऑपरेशन के जरिए गलत तरीके से काफी मुनाफा कमाया है। बिना उनकी सहमति के व्यक्तिगत फोटो और वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए गए जो कि गैरकानूनी है।

    गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले इस साइट पर चाइल्ड सेक्स एब्यूज और दुष्कर्म के वीडियो अपलोड करने के आरोप लगे थे और इसकी जांच चल रही है।

    जानकारी के मुताबिक, पॉर्नहब की पैरेंट कंपनी माइंडगीक पर 40 महिलाओं ने 4 करोड़ डॉलर का मुकदमा दायर किया है। इन महिलाओं ने आरोप लगाया है कि वे पॉर्नहब की साझेदार कंपनी ‘गर्ल्स डू पॉर्न’ की शिकार हुईं हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पॉर्नहब सालों तक गर्ल्स डू पॉर्न के साथ व्यवसाय करता रहा। जबकि, कंपनी को इस बात की जानकारी थी की ‘गर्ल्स डू पॉर्न’ गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल है।

    पीड़िताओं ने आरोप लगाया है कि पॉर्नहब की पैरेंट कंपनी माइंडगीक को 2009 से ही ‘गर्ल्स डू पॉर्न’ की गैरकानूनी कामों की जानकारी थी लेकिन वह अनदेखा कर रही थी। 2016 आते आते कई पीड़िताओं ने आगे आकर कहा कि कंपनी धोखा देकर सहमति हासिल कर फोटो और वीडियो शूट करती है। महिलाओं ने कहा कि कंपनी हमारी याचिका को अब तक नजरअंदाज करती रही है। इस मामले में अब महिलाओं ने अदालत से न्याय की उम्मीद लगाई है।

    Share:

    NCB के सवाल पर Karan Johar का आया ये जवाब

    Sat Dec 19 , 2020
    मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलिवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को नोटिस भेजकर साल 2019 में उनके घर पर हुई पार्टी को लेकर कुछ सवालों के जवाब मांगे थे। जैसे पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे। किस कैमरे से वीडियो शूट हुए। क्या कोई निमंत्रण कार्ड भी भेजा गया था। इस पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved