• img-fluid

    इंश्योरेंस एजेंट का चार हजार का कमीशन बचाने के चक्कर में 40 हजार गए

  • April 03, 2022

    • ठग ने फोन कर कहा-सीधे प्रीमियम भरोगे तो एजेंट का 10 प्रतिशत कमीशन बच जाएगा

    इंदौर। शहर में साइबर ठगी (cyber fraud) की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ठगोरे लोगों को जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। ऐसे ही एक ठगोरे ने एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी (Transport businessmen) को फोन कर कहा कि वह पॉलिसी का प्रीमियम (premium) सीधे भर देगा तो एजेंट को मिलने वाला 10 प्रतिशत कमीशन बच जाएगा। वह उसकी बातों में आ गया और चार हजार बचाने के चक्कर में 40 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया।

    कल क्राइम ब्रांच (crime branch) में एक ट्रांसपोर्टर पहुंचा और बताया कि उसके साथ एचडीएफसी (HDFC) की पॉलिसी के प्रीमियम के नाम पर ठगी हो गई। उसे चार दिन पहले एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह एचडीएफसी इंश्योरेंस (HDFC Insurance) कंपनी से बोल रहा है। आपकी पॉलिसी का प्रीमियम बकाया है। यदि आप सीधे कंपनी के खाते में यह प्रीमियम जमा करते हो तो एजेंट को जाने वाला 10 प्रतिशत कमीशन बच जाएगा।


    ट्रांसपोर्टर उसकी बातों में आ गया और उसके बताए खाते में 40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर (online transfer) कर दिए। तब तो उसे कोई मैसेज नहीं आया, लेकिन बाद में ठग ने उसे फिर फोन किया और बोला कि तुम्हारा बोनस भी बन गया है। यदि 12 हजार रुपए जमा कर दो तो वह तुम्हारे खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। ट्रांसपोर्टर को शंका हुई तो उसने पूछा कि बोनस है तो फिर पैसे भरने की क्या जरूरत है? वह तो ऐसे भी खाते में आ जाएगा। इसके बाद उसने अपने खाते की जांच करवाई तो पता चला कि वह किसी ठग का खाता है और उसके साथ 40 हजार की ठगी हो गई है। इसके बाद वह क्राइम ब्रांच पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस बताए गए नंबर और खाते के आधार पर जांच कर रही है।

    Share:

    इमरान को राहत: अविश्वास प्रस्ताव खारिज, विपक्षी नेताओं ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, 90 दिनों में होंगे चुनाव !

    Sun Apr 3 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) को आखिर में राहत मिल गई है। नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारीज (No-confidence motion rejected) हो गया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 के विपरीत बताया। प्रस्ताव खारिज होने के बाद खान ने कहा कि उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved