सैक्रमेंटो। अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के सैक्रमेंटो से 370 किलोमीटर उत्तर में सिस्कियू काउंटी के पास क्लैमथ नेशनल फॉरेस्ट में लगी आग (मिल फायर) 4000 एकड़ से ज्यादा इलाके में फैल गई है। आग से 100 घर व अन्य इमारतें तबाह हुई हैं। 40 हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़करसुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा है।
शनिवार तक आग के महज 20 फीसदी हिस्से पर ही काबू पाया जा सका। आग से प्रभावित इलाके में करीब 44,000 लोग रहते हैं। आग की शुरुआत वाली जगह से 16 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में पहाड़ी इलाके में भी आग लगी हुई है। यह अब तक 3,400 एकड़ इलाके में फैल गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved