img-fluid

मॉडल स्कूल में एल्बेंडाजोल दवा खाने से 40 छात्र बीमार, सीधी जिला अस्पताल में भर्ती

September 11, 2024

सीधी। जिले के मॉडल स्कूल खजूरी (Model School, Khajuri) में अचानक एल्बेंडाजोल क्रीमी नाशक दवाई (albendazole worm killer medicine) खाने से करीब 40 से ज्यादा छात्र बीमार (student is ill) हो गए। उन्हें चक्कर आने लगा और उल्टी भी साथ में होने लगी। इसके बाद सभी बच्चों को आनन फानन मे स्कूल से जिला अस्पताल सीधी लाया गया, जहां छात्रों का उपचार चल रहा है।दरअसल पूरा मामला मंगलवार का है, जहां करीब 3:30 बजे मॉडल स्कूल खजूरी में छात्रों को क्रिमी नाशक दवाई एल्बेंडाजोल खिलाई जा रही थी। जिला अस्पताल से वह दवाई स्कूल में भिजवाई गई थी। इसके बाद कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की पड़ रही छात्र-छात्राओं को इस दवा का सेवन कराया गया। दवा खाने के 15 मिनट बाद ही छात्रों की हालत खराब होती चली गई।


सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है। जानकारी मिलते ही जिले का पूरा अमला जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रेमलाल मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय, समाजसेवी और मिश्रा नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर अनूप मिश्रा सहित क्षेत्र के सभी डॉक्टर मौके पर पहुंच गए। उपचार के लिए तत्काल कार्रवाई की गई है। डॉ अनूप मिश्रा ने बताया है कि फिलहाल छात्रों की हालत स्थिर है। उपचार अभी चल रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रेमलाल मिश्रा ने बताया है कि आज क्रिमी नाशक दिवस है। 10 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों में एल्बेंडाजोल सभी छात्रोंको खिलाने का प्रावधान है। यह दवाई जिला अस्पताल से प्राप्त हुई थी जहां स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति में दवाई खिलाई गई। इसके बाद छात्रोंकी हालत बिगड़ी और उन्हें उपचार हेतु भर्ती कर दिया गया है।

थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय से बात की गई तब उन्होंने बताया है कि डायल 100 की टीम को सूचना मिली थी। जब मौके पर पहुंची तब छात्रोंकी हालत बिगड़ चुकी थी। सभी की हालत स्थिर है और सभी का इलाज चल रहा है।

Share:

अभिनेत्री-मॉडल मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या की

Wed Sep 11 , 2024
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता (father) अनिल अरोड़ा (Anil Arora) की मौत हो गई है. अनिल ने बुधवार को छत से कूदकर आत्महत्या की है. घटना सुबह 9 बजे की है. घटना के बाद मलाइका का परिवार और उनके जानने वाले सदमे में हैं. सूचना मिलने पर मुंबई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved