मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर से सांप के 40 बच्चे निकले हैं.यह नजारा देख परिवार वालों के होश उड़ गए. वहीं, इलाके में हड़ंकप मच गया,जिसके बाद वन विभाग की टीम को कॉल कर मामले की जानकारी दी गई और सांप के बच्चों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया. इसके बाद वहां लोगों ने राहत भरी सांस ली.
घटना मेरठ की सरस्वती लोक कॉलोनी की है. इस कॉलोनी के मकान नंबर सी-220 में जगजीत सिंह का परिवार रहता है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जब बच्चे खेल रहे थे तभी उन्होंने छोटे-छोटे सांप को घर की निचली मंजिल पर रेंगते हुए देखा. इसके बाद घबराए बच्चों ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी. जैसे ही परिवार वालों ने घर की दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो मंजर देख उनके होश उड़ गए.
परिवार ने देखा कि घर में सांप के छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही इलाके के लोग वहां जा पहुंचे. इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. वहीं, जानकारी मिलते ही वन विभाग के एसडीओ और उनकी टीम मौके पर पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक, वन विभाग के दरोगा विशंभर सिंह के नेतृत्व में सांप के बच्चों को रेस्क्यू किए जाने का अभियान चलाया गया. वन विभाग की टीम के मुताबिक, सांप के बच्चों की संख्या 40 थी. सांप के बच्चों की लंबाई 6 से 7 इंच थी. मंगलवार को 28 सांप और बुधवार को सांप के 12 बच्चों को पकड़कर जंगल में छुड़वा दिया गया है.
वन विभाग की टीम ने मकान के आसपास और भी छानबीन की लेकिन सांप या उनके बच्चे कहीं नहीं मिले हैं. उनके मुताबिक, हो सकता है कि सीवर के रास्ते से सांप के बच्चे अंदर आ गए हों.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved