• img-fluid

    घर से एक साथ निकले 40 सांप, दहशत में परिवार; मंजर देख लोग हुए हैरान

  • May 30, 2024

    मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर से सांप के 40 बच्चे निकले हैं.यह नजारा देख परिवार वालों के होश उड़ गए. वहीं, इलाके में हड़ंकप मच गया,जिसके बाद वन विभाग की टीम को कॉल कर मामले की जानकारी दी गई और सांप के बच्चों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया. इसके बाद वहां लोगों ने राहत भरी सांस ली.

    घटना मेरठ की सरस्वती लोक कॉलोनी की है. इस कॉलोनी के मकान नंबर सी-220 में जगजीत सिंह का परिवार रहता है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जब बच्चे खेल रहे थे तभी उन्होंने छोटे-छोटे सांप को घर की निचली मंजिल पर रेंगते हुए देखा. इसके बाद घबराए बच्चों ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी. जैसे ही परिवार वालों ने घर की दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो मंजर देख उनके होश उड़ गए.


    परिवार ने देखा कि घर में सांप के छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही इलाके के लोग वहां जा पहुंचे. इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. वहीं, जानकारी मिलते ही वन विभाग के एसडीओ और उनकी टीम मौके पर पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक, वन विभाग के दरोगा विशंभर सिंह के नेतृत्व में सांप के बच्चों को रेस्क्यू किए जाने का अभियान चलाया गया. वन विभाग की टीम के मुताबिक, सांप के बच्चों की संख्या 40 थी. सांप के बच्चों की लंबाई 6 से 7 इंच थी. मंगलवार को 28 सांप और बुधवार को सांप के 12 बच्चों को पकड़कर जंगल में छुड़वा दिया गया है.

    वन विभाग की टीम ने मकान के आसपास और भी छानबीन की लेकिन सांप या उनके बच्चे कहीं नहीं मिले हैं. उनके मुताबिक, हो सकता है कि सीवर के रास्ते से सांप के बच्चे अंदर आ गए हों.

    Share:

    नई सरकार बनते ही भारतीय सेना को किया जाएगा मजबूत, K-9 वज्र के लिए खर्च होंगे 6000 करोड़

    Thu May 30 , 2024
    नई दिल्ली। केंद्र में नई सरकार (new government) बनते ही भारतीय सेना (Indian Army) को और शक्तिशाली बनाने की तैयारी चल रही है। रक्षा शस्त्रागार (Defense Arsenal) को और घातक किया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से अंतिम मंजूरी देनी बाकी है। नई सरकार बनते ही के-9 वज्र आटोमैटिमैक हॉवित्जर (K-9 Vajra Automatic Howitzer) जैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved