img-fluid

2 साल में बजट भाषण में किए 40 वादे अब भी अधूरे

  • April 03, 2025

    • केवल वादों के लिए बनता है बजट… हकीकत शून्य

    इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव आज अपने कार्यकाल में तीसरा बजट पेश करने जा रहे हैं। उनके द्वारा वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जा रहा है। इस मौके पर अग्निबाण ने भार्गव के द्वारा इसके पूर्व पेश किए गए दोनों बजट का जायजा लिया। उक्त बजट पेश करते हुए नगर निगम परिषद की बैठक में भार्गव के द्वारा दिए गए बजट भाषण में की गई घोषणाओं की हकीकत को जब देखा गया तो 40 प्रमुख वादे ऐसे निकले हैं जो की अभी भी अधूरे हैं। इनमें से कई वादों के क्रियान्वयन का काम ही शुरू नहीं हुआ है तो कई वादों को क्रियान्वित करने की दिशा में अभी भी प्रयास किया जा रहा है। बहुत सारे वादे तो ऐसे हैं जिन्हें की बजट के भाषण में करने के बाद भुला दिया गया है। नए साल के नए बजट के मौके पर पुराने बजट का जायजा लेती इस रिपोर्ट में अधूरे पड़े पुराने वादों की एक झलक…

    वर्ष 2023 24 के बजट में की गई अधूरी घोषणाएं
    नर्मदा पेयजल योजना के चौथे चरण के लिए 1500 करोड रु का प्रावधान । शहर की 29 स्लम बस्तियों को ग्रीन स्लम के रूप में विकसित किया जाएगा । पलासिया थाने के पास, लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल के पास, सिरपुर तालाब के पास और लक्ष्मीबाई प्रतिमा किला मैदान के पास नया एसटीपी बनाने पर 150 करोड़ खर्च करेंगे। निगम स्वामित्व के समस्त भवन और 200 उद्यानों को सौर ऊर्जा से रोशन करेंगे । हर महीने महापौर परिषद की एक बैठक बस्ती क्षेत्र में करेंगे। दो बस्तियों को मॉडल बस्ती के रूप में विकसित करेंगे । शहर के 150 चौराहों को फ्री वाई-फाई जोन बनाएंगे। शहर के पश्चिमी क्षेत्र में मॉडर्न ऑडिटोरियम बनाएंगे । हर जोनल कार्यालय के क्षेत्र में मॉडर्न लाइब्रेरी बनाई जाएगी। वहा पर करियर काउंसलिंग सेंटर भी पीपीपी मॉडल पर चलेगा।


    मेधावी छात्राओं को सम्मानित करेंगे। मेरिट बेस पर तीन छात्राओं को स्कूटी, 5 को लैपटॉप और 10 को साइकिल देंगे । तीन इमली फ्लाईओवर ब्रिज, ओल्ड जीडीसी, एमवायएच अस्पताल, आरएनटी मार्ग पर यूनिवर्सिटी के सामने, टावर चौराहा से भवरकुआं चौराहा के बीच, रणजीत हनुमान मंदिर के पास, ग्रेटर कैलाश मार्ग, अन्नपूर्णा मंदिर के पास, बंगाली चौराहा से पिपलियाहाना चौराहा के बीच, आईटी पार्क चौराहा के पास फुट ओवर ब्रिज बनाएंगे। शहर के खुले स्थानों पर आउटडोर पार्किंग विकसित करेंगे। शहर के सभी श्मशान घाट पर सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक यंत्र से दाह संस्कार की व्यवस्था होगी । वल्लभनगर, महूनाका मार्केट को रीडिवेलप करेंगे । बस के चेसिस पर 10 मोबाइल स्मार्ट टॉयलेट बनाएंगे । शहर के सभी 85 वार्ड का मास्टर प्लान तैयार करेंगे।

    वर्ष 2024 25 के बजट के अधूरे वादे
    468 करोड रुपए की लागत से 23 प्रमुख सडक़ों का निर्माण । निगम के ई पोर्टल के माध्यम से मोबाइल के एक क्लिक पर मिलेगी नागरिक सुविधा कचरे से बिजली बनाएंगे, 200 करोड रुपए का प्रावधान। 30 स्लम बस्तियों को ग्रीन स्लम के रूप में विकसित करेंगे। नमामि गंगे योजना में तीन एसटीपी बनाएंगे । 568 करोड़ की लागत से दो एसटीपी बनाएंगे और सीवर लाइन बिछाएंगे ? बिलावली तालाब में बोटिंग और जल क्रीड़ा गतिविधि शुरू करेंगे । शहर के हर वार्ड की एक कॉलोनी को 100 प्रतिशत सोलर बेस्ड किया जाएगा । शहर के पांच बगीचों को सोलर युक्त बनाएंगे । निगम क्षेत्र के सभी शासकीय शाला भवन और अन्य बिल्डिंग पर सोलर पैनल की स्थापना करेंगे । 150 प्रमुख चौराहों पर फ्री वाई-फाई जोन बनाएंगे ।

    29 गांव की नजूल की भूमि पर पीपीपी मॉडल पर काम करेंगे। टीडीआर पॉलिसी से अतिरिक्त एफएआर का विक्रय करेंगे । सभी 85 वार्ड में योग केंद्र स्थापित करेंगे । शहर में दो नए तालाब बनाएंगे । शहर में 5 स्थान पर हाइड्रोलिक पार्किंग की व्यवस्था करेंगे । वल्लभनगर मार्केट, वीर सावरकर मार्केट और तरुण पुष्कर को नए सिरे से बनाएंगे । शहर में चार स्थानों पर चाट चौपाटी विकसित करेंगे । सराफा की चाट चौपाटी को पुनर विकसित किया जाएगा । मास्टर प्लान में प्रस्तावित 23 सडक़ों का निर्माण 468 करोड रुपए की लागत से 8 महीने में शुरू किया जाएगा । इसमें सुभाष मार्ग, जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा, भागीरथपुरा, भमोरी से राजशाही गार्डन, जंजीर वाला चौराहा से अटल द्वार, मधु मिलन चौराहा से छावनी चौराहा, एडवांस एकेडमी से रिंग रोड और जीपीओ से सरवटे बस स्टैंड की सडक़ का निर्माण शुरू करेंगे । चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड का काम करेंगे । हर विधानसभा क्षेत्र में मॉडल सडक़ बनाएंगे । निगम के निर्माणाधीन कार्यालय भवन को पूर्ण करेंगे । 10 नए ब्रिज बनाए जाएंगे।

    Share:

    राज्यसभा : मल्लिकार्जुन खडग़े ने वक्फ बिल को लेकर पुष्पा स्टाइल में किया अनुराग ठाकुर पर पलटवार

    Thu Apr 3 , 2025
    नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए ‘जमीन हड़पने’ के आरोप साबित हो जाते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे. खड़गे ने कहा कि ठाकुर ने आरोप लगाकर उनके स्वाभिमान को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved