जिला प्रशासन ने 300 डोज जेल को भेजे, जेल में अभी पांच कैदी कोरोना से संक्रमित, सात की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत भी महसूस
इंदौर।
कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकरण के बीच सेंट्रल जेल (Central Jail) में कैदियों (Prisoners) को बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है। शनिवार को यहां 40 कैदियों को बीमारी से बचाव के लिए टीके लगाए गए। सेंट्रल जेल में अभी पांच कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, वहीं जेल प्रशासन के लिए यह राहतभरी बात रही कि वायरस संक्रमित सात कैदियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मध्यप्रदेश में इंदौर की सेंट्रल जेल पहली ऐसी जेल बनी है, जहां कैदियों को कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के लिए टीके लगाने का काम शुरू हुआ है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) की पहल पर सेंट्रल जेल (Central Jail) प्रशासन को पहले चरण में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 300 डोज की खेप दी गई है और यहां शनिवार से कैदियों को टीके लगाने का काम शुरू किया गया है। सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे (Rakesh Bhangra) के अनुसार जिन कैदियों की आयु 60 वर्ष से अधिक है या फिर जो कैदी 45 वर्ष से अधिक वाले हैं, मगर उन्हें गंभीर बीमारी है, उन्हें टीके लगाने का काम शुरू किया गया। पहले दिन 40 कैदियों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। डॉक्टर बृजेशसिंह चौहान और उनकी टीम ने कैदियों को टीका लगाने का काम शुरू किया। अब यहां लगातार कैदियों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा। इधर जेल प्रशासन के लिए यह राहत वाली बात रही कि 1 सप्ताह पहले 24 कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला था, जिन्हें बतौर सावधानी के क्वारेंटाइन किया गया था, उनमें से 7 कैदियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं जेल में फिलहाल मात्र पांच कैदी कोरोना से संक्रमित हैं। अन्य संक्रमित कैदियों की रिपोर्ट एक-दो दिन में आने की संभावना है। हालांकि जेल में कोरोना वायरस संक्रमण दोबारा फैलने के बाद इससे बचाव के लिए जो प्रबंध किए जाने चाहिए वह जेल प्रशासन ने किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved