img-fluid

भारत में 40 फीसदी महिलाएं ब्रेस्‍ट कैंसर का शिकार, अन्‍य देशों की तुलना में जीवित रहने की दर भी कम

  • March 22, 2025

    नई दिल्ली। इन्सानी जीन में म्यूटेशन से स्तन कोशिकाओं (breast cells) की अनियंत्रित वृद्धि होती है जिसे सामान्य तौर पर स्तन कैंसर कहा जाता है। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में तकरीबन 40 फीसदी युवा महिलाएं स्तन कैंसर की चपेट में है। यहां गंभीर सवाल यह है कि जांच और इलाज के बाद भी भारत में स्तन कैंसर (Breast Cancer) पीड़ित सभी मरीज जीवित नहीं रह पाते हैं। विकसित देशों की तुलना में भारत में औसतन 10 में से सात मरीज ही इलाज के बाद जीवित रह पा रहे हैं।

    नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की रिपोर्ट बताती है कि भारत में स्तन कैंसर रोगियों के जीवित रहने की दर 66 से 70 फीसदी तक है जबकि विकसित देशों में यह 99 फीसदी तक पहुंच गई है। आईसीएमआर का तर्क है कि भारत (India) में स्तन कैंसर रोगियों के जीवित रहने की कम दर में सुधार लाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली देखभाल जरूरी है।


    भारतीय वैज्ञानिक स्तन कैंसर रोगियों पर एक नया अध्ययन शुरू करेंगे। आईसीएमआर के गैर संक्रामक रोग शाखा की वैज्ञानिक डॉ. निशा को कार्यक्रम अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस अध्ययन को पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और उत्तर पूर्वी राज्यों के अस्पतालों में किया जाएगा।

    अध्ययन के लिए संस्थानों से मांगे प्रस्ताव
    आईसीएमआर ने बताया कि यह पूरा अध्ययन हब और स्पोक मॉडल पर आधारित होगा। हब मॉडल के तहत आने वाले वे अस्पताल होंगे जहां सालाना कम से कम एक हजार स्तन कैंसर रोगी पंजीकृत हुए हैं जबकि स्पोक मॉडल में वे अस्पताल होंगे जहां सालाना तीन हजार से अधिक मरीज पंजीकृत हैं। इस अध्ययन को पूरा करने के लिए देश के शीर्ष संस्थानों से आवेदन भी मांगे हैं।

    भारत में स्तन कैंसर की स्थिति
    हर चार मिनट में एक भारतीय महिला को स्तन कैंसर का पता चलता है।
    2018 में स्तन कैंसर के 1.62 लाख नए मामले और 87,090 मौतें हुईं।
    भारत की उच्चतम कैंसर दर केरल राज्य में है।
    अन्य राज्यों में मिजोरम, हरियाणा, दिल्ली और कर्नाटक शामिल हैं।
    शहरों में 22 में से एक, गांवों में 60 में से एक महिला को स्तन कैंसर की आशंका।
    (आंकड़े : विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट 2019, दिल्ली एम्स के अध्ययन)

    Share:

    शरीर में आयरन की कमी की कमी का सकेंते देते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें इग्‍नोर

    Sat Mar 22 , 2025
    नई दिल्‍ली। आयरन हमारे शरीर में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका (vital role) निभाता है. यह हीमोग्लोबिन बनाने में मदद करता है – एक प्रोटीन (protein) जो हमारे फेफड़ों से ऑक्सीजन को हमारे शरीर में ऊतकों में ट्रांसफर करता है, इम्यूनिटी (immunity) को बूस्ट करता है, बॉडी को एक्टिव रखने में मदद करता है और हमें थकान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved