img-fluid

दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी नहीं उठा सकती स्वस्थ भोजन का खर्च: संयुक्त राष्ट्र महासचिव

October 17, 2021

न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस(United Nations Secretary-General Antonio Guterres) ने शनिवार को विश्व खाद्य दिवस (world Food Day) के अवसर पर स्थायी खाद्य प्रणालियों की दिशा में किए गए सकारात्मक बदलाव को सराहा है। एक वीडियो संदेश में एंटोनियो गुटेरस(Antonio Guterres) ने कहा कि विश्व खाद्य दिवस दुनिया में न केवल प्रत्येक व्यक्ति को भोजन के महत्व की याद दिलाता है, बल्कि खाद्य सुरक्षा (food security) प्राप्त करने के लिए कार्रवाई का आह्वान भी करता है।
उन्होंने कहा कि आज दुनिया की लगभग 40 फीसद (3 अरब) आबादी स्वस्थ आहार का खर्च नहीं उठा (40 percent of the population cannot afford a healthy diet) सकती। भोजन की कमी तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही कुपोषण(malnutrition) और मोटापा भी बढ़ रहा है। कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के आर्थिक प्रभावों(economic impacts) ने खराब स्थिति को और भी बदतर बना दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी ने अतिरिक्त 140 मिलियन (14 करोड़) लोगों को अपनी जरूरत के भोजन तक पहुंचने में असमर्थ कर दिया है।



गुटेरस ने कहा कि जिस तरह से हम भोजन का उत्पादन, उपभोग और बर्बादी कर रहे हैं, वह हमारे ग्रह पर भारी पड़ रहा है। यह हमारे प्राकृतिक संसाधनों, जलवायु और प्राकृतिक पर्यावरण पर ऐतिहासिक दबाव डाल रहा है और हमें हर साल खरबों डालर का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि जैसा कि इस वर्ष की थीम स्पष्ट करती है, परिवर्तन की शक्ति हमारे हाथ में है। इस वर्ष के विश्व खाद्य दिवस की थीम है हमारे कार्य हमारा भविष्य हैं।
पिछले महीने दुनिया संयुक्त राष्ट्र खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन के लिए एकत्रित हुई। देशों ने खाद्य प्रणालियों को बदलने के लिए साहसिक प्रतिबद्धताएं जताई। स्वस्थ आहार को अधिक किफायती और सुलभ बनाने के लिए प्रयास, उत्पादन और प्रसंस्करण से लेकर विपणन, परिवहन और वितरण, हर कदम पर खाद्य प्रणालियों को अधिक कुशल, लचीला और टिकाऊ बनाने पर जोर दिया गया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि हम बदलाव तभी कर सकते हैं जब हम यह तय कर लें कि हमें भोजन का उपभोग कैसे करना है। हम खाद्य प्रणालियों के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए परिवर्तनकारी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हर व्यक्ति के लिए बेहतर पोषण, बेहतर वातावरण और बेहतर जीवन प्रदान करते हैं।

Share:

केरल में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, अब तक 18 की मौत

Sun Oct 17 , 2021
– मुख्यमंत्री ने की आपात बैठक, मांगी सेना की मदद कोट्टयम/इडुकी। दक्षिण और मध्य केरल (Kerala) में शनिवार से हो रही तेज बारिश (Rain) के चलते अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कोट्टायम (Kottayam) और इडुक्की जिलों (Idukki districts) के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन (Landslides) में 22 लोगों के लापता होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved