img-fluid

बीआरटीएस पर 40 नए बस स्टॉप बनेंगे, 17 करोड़ में निगम बनवाएगा नया रोड डिवाइडर

  • April 18, 2025

    इंदौर। बीआरटीएस (BRTS) कॉरिडोर (Corridor) को तोड़ने के बाद सड़क के किनारे पर दोनों तरफ 40 नए बस स्टॉप (new bus stops) बनाए जाएंगे। इसके साथ ही इस कॉरिडोर के टूटने के बाद नगर निगम (corporation) द्वारा 17 करोड़ रुपए खर्च कर नया रोड डिवाइडर (road divider) बनाया जाएगा।



    यह फैसला कल सिटी बस कंपनी के संचालक मंडल की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा की गई। बैठक में संभाग आयुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त शिवम वर्मा और इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार शामिल हुए। बैठक में बीआरटीएस के मुद्दे पर काफी देर तक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान बैठक में बताया गया कि नगर निगम की ओर से बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़ने का टेंडर जारी करने की तैयारी पूरी हो गई है। जो ठेकेदार इस कॉरिडोर को तोड़ने का काम करेगा उसी के द्वारा इसका मलबा भी उठाया जाएगा। जब कॉरिडोर टूटना शुरू होगा, तब भी आई-बस का संचालन इस मार्ग पर जारी रहेगा। जब कॉरिडोर पूरी तरह से टूट जाएगा, तब भी आई-बस का संचालन किया जाता रहेगा।

    सिटी बस कंपनी की ओर से बैठक में बताया गया कि कॉरिडोर के टूटने के बाद बसों का संचालन करने के लिए योजना तैयार कर ली गई है। इस योजना के अनुसार सिटी बस कंपनी द्वारा प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के माध्यम से निरंजनपुर चौराहा से लेकर राजीव गांधी प्रतिमा चौराहा तक के क्षेत्र में सिटी बस के लिए 40 नए स्टॉप बनवाने का काम किया जाएगा। जो एजेंसी बस स्टॉप बनाने का काम करेगी उस एजेंसी को बस स्टॉप पर विज्ञापन प्रदर्शित करने का अधिकार दिया जाएगा। इस तरह इस कार्य पर एक पैसा भी खर्च नहीं होगा और इसके बदले में एक अच्छी राशि की कमाई हो सकेगी। इसके साथ ही बैठक में यह भी बताया गया कि नगर निगम द्वारा इस कॉरिडोर के टूट जाने के बाद सड़क पर नया रोड डिवाइडर बनाने के लिए योजना तैयार कर ली गई है। इस योजना के अनुसार इस कार्य पर 17 करोड़ की राशि खर्च होगी। बीआरटीएस से संबंधित एजेंसियों को नियमानुसार हटाए जाने का फैसला लिया गया, जिसमें आई-बस स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों व ऑटोमैटिक डोर के संचालन व रखरखाव संबंधी एजेंसी, संचालित 30 सीएनजी बसों के संचालन संबंधी एजेंसी, ट्रैफिक सिग्नल मेंटेनेंस हेतु कार्यरत एजेंसी, कॉरिडोर, आई-बस स्टेशन, रैलिंग, लॉलीपॉप, यूनिपोल, स्ट्रीट लाइट पोल पर कियोस्क के माध्यम से विज्ञापन हेतु कार्यरत एजेंसी शामिल हैं। बैठक के बाद जब निगम आयुक्त शिवम वर्मा से पूछा गया कि क्या ऐसी कोई डेटलाइन तय की गई है कि बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़कर इस तारीख तक हमें नए बस स्टॉप के साथ बस सेवा का संचालन शुरू करना है तो उनका कहना था कि इस तरह की कोई डेटलाइन तय ही नहीं की गई है, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि काम को जल्दी से जल्दी शुरू करवाकर पूर्ण किया जाए।

    अन्य फैसले
    निकट भविष्य में बीआरटीएस रूट पर विज्ञापन हेतु विस्तृत योजना बनाकर निविदा प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
    जल्द ही शहर के प्रमुख मार्ग को चिह्नित कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लग्जरी एसी इलेक्ट्रिक बस चलाए जाने हेतु विस्तृत विश्लेषण कर निविदा आमंत्रित की जाएगी।
    यात्रियों की सुविधा हेतु जल्द ही रूट रेशनलाइजेशन कर अतिरिक्त बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

    शहर में सिटी बस के स्टॉप तोड़ना शुरू
    निजी क्षेत्र की भागीदारी से बनाए जाएंगे 600 नए बस स्टॉप
    इंदौर नगर निगम की सिटी बस कंपनी द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर निर्मित कराए गए सिटी बस स्टॉप तोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। एमजी रोड पर बने सिटी बस स्टॉप को आज तोड़ा गया। इस कंपनी द्वारा निजी क्षेत्र की भागीदारी से शहर में 600 नए सिटी बस स्टॉप बनाए जाएंगे। इसमें से पहले चरण में 200 नए सिटी बस स्टॉप बनाए जाना हैं। यह नए सिटी बस स्टॉप बनाने के लिए ही पुराने बस स्टॉप तोड़े जा रहे हैं। सिटी बस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी द्वारा निजी क्षेत्र को यह बस स्टॉप बनाने का ठेका दिया गया है। नए बनने वाले बस स्टॉप पुराने बस स्टॉप की तुलना में ज्यादा आधुनिक और सुविधापूर्ण होंगे। इन बस स्टॉप पर यात्रियों को ज्यादा सुविधा और बैठने का स्थान मिल सकेगा। बस स्टॉप बनाने वाली कंपनी द्वारा निर्माण की लागत वहां पर प्रचार के बोर्ड लगाकर निकाली जाएगी।

    Share:

    इन्दौरी कंपनी ने थमाया नोटिस, शासन हर बार चूंगी क्षतिपूर्ति की राशि काटकर ही जमा करवाता रहा है बिल

    Fri Apr 18 , 2025
    25 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल हो गया निगम पर बकाया इंदौर। नगर निगम कभी भी नर्मदा प्रोजेक्ट का बिजली का बिल ही जमा नहीं कर पाया है। हर बार शासन चूंगी क्षतिपूर्ति की राशि में से बिजली बिल की राशि को काटकर कंपनी को इसका भुगतान करता रहा है। अभी 25 करोड़ रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved