• img-fluid

    सडक़ पर बैठकर भविष्य बताने वाले ने 40 लाख ठगे

  • August 30, 2020


    – गोपुर चौराहे के समीप फुटपाथ पर बैठता था तोते वाला, ज्योतिष की पत्नी को भी बनाया आरोपी
    इन्दौर। अन्नपूर्णा पुलिस ने एक ऐसे ज्योतिष और उसकी पत्नी को पकड़ा है, जो दूसरों का भविष्य बताने के नाम पर ठगी कर रहे थे। फुटपाथ पर तोता लेकर बैठने वाले इन ठगोरे दम्पति के बारे में बताया जा रहा है कि इन्होंने एक तलाकशुदा महिला से 20 लाख का सोना व इतनी ही नकदी ठग ली थी। इन्होंने महिला को कहा था कि यदि अनुष्ठान और तांत्रिक क्रिया नहीं कराई तो पूरा परिवार मर जाएगा। इसी डर से महिला उसे पैसे और सोना देती रही।
    मिली जानकारी के अनुसार बृजविहार कॉलोनी में रहने वाली उषा पति सुभाष शर्मा ने डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र को शिकायत की कि उसके साथ गोपुर चौराहे के फुटपाथ पर बैठकर भविष्य बताने वाले ज्योतिष ने ठगी की है। इस पर डीआईजी ने अन्नपूर्णा थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । जांच के बाद कल रात अन्नपूर्णा पुलिस ने ज्योतिष रजत पिता राजेश जोशी निवासी ऋषि विहार कालोनी और उसकी पत्नी शीतल जोशी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ठगी का शिकार हुई उषा शर्मा का पति से कुछ वर्ष पूर्व तलाक हो चुका है और वह मायके में रह रही है। उसकी एक पुत्री है, जिसकी शादी की चिंता उसे सता रही थी। बेटी की शादी के लिए जुटाई राशि 20 लाख तथा 20 लाख का सोना भी वह धीरे-धीरे तांत्रिक को दे चुकी थी। तोते के माध्यम से भविष्य बताने वाला उक्त ठग तांत्रिक ज्योतिषी और गृह शांति का झांसा देकर पिछले पांच सालों से ठगी करते आ रहा था, लेकिन महिला के घर की दशा सुधरने के बजाय बिगड़ती गई। पुलिस ने ठग दम्पति को पकडक़र उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

    Share:

    सेना के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, आठ हजार लोगों को किया सुरक्षित

    Sun Aug 30 , 2020
    भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा है कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित लोगों की तत्परता से सहायता की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत के प्रयासों को अंजाम दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से करीब 800 लोगों को सुरक्षित कर दिया गया है। किसी की जान का नुकसान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved