img-fluid

Corona Vaccine को लेकर सरकार की मदद करने पर मिलेंगे 40 लाख रुपये

December 27, 2020


नई दिल्‍ली । कोरोना वायरस (Corona virus) ने लगभग पिछले 8 महीने से भी ज्यादा समय से पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है। अमेरिका (America) के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों के मामले में भारत (India) दूसरे पायदान पर है। ऐसे में देश में कोरोना टीकाकरण (corona vaccine) अभियान की तैयारियां चल रही हैं। ये पहले चरण की तैयारियां हैं, ऐसे में सरकार इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं करना चाहती। साथ ही सरकार द्वारा एक मौका दिया जा रहा है, जिसके तहत आप भी वैक्सीन वितरण में शामिल हो सकें।

दरअसल, सरकार वैक्सीन वितरण सिस्टम को मजबूत करना चाहती है, जिसके तहत वो एक चैलेंज लेकर आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय चाहते हैं कि देश के स्टार्टअप और तकनीकी विशेषज्ञ वैक्सीन वितरण में आने वाली चुनौतियों का हल निकलें। हालांकि, पूरे देश में कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (Co-WIN) के जरिए ही वैक्सीन का वितरण किया जाएगा।

यहां तक कि हेल्थ मिनिस्ट्री ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के उन सात एरियों की पहचान की है जो वितरण में दिक्कत पैदा कर सकते हैं। ये सात दिक्कतें जहां आएंगी, वो एरिया हैं इंफ्रास्ट्रक्चर, मॉनिटरिंग एंड मैनेजमेंट, डायनैमिक लर्निंग एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स, मानव संसाधनों की सीमाएं, वैक्सीन लॉजिस्टिक मैनेजमेंट और टीकाकरण होने के बाद रियल टाइम बेसिस पर किसी प्रतिकूल प्रभाव के लिए लाभार्थियों की ट्रैकिंग।

ऐसे में इस चैलेंज में भाग लेकर कई स्टार्टअप लाखों रूपये जीत सकते हैं। वैक्सीन वितरण के तरीके को बेहतर बनाने के लिए स्टार्टअप और तकनीकी विषेषज्ञों को इसमें भाग लेने को कहा गया है। 22 दिसंबर को लॉन्च हुए इस चैलेंज में आप 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। भारतीय टेक स्टार्टअप के लिए बने एक प्लेटफॉर्म पर ये चैलेंज उपलब्ध है।

अगर आप इसमें भाग लेते हैं और इसके बाद अगर आपका इसमें चयन होता है, तो आपको 40 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। इसके लिए शीर्ष पांच लोगों को कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस दिया जाएगा, ताकि वो अपने आइडिया को प्लेटफॉर्म के साथ जोड़कर देख सकें। इनमें जो लोग शॉर्टलिस्ट हुए हैं उन्हें चीजों की जरूरतों के लिए 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, फाइनल में पहुंचने वाले दो लोगों में से जो रनरअप रहेगा उसे 20 लाख रुपये और जीतने वाले को 40 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Share:

न्यूजीलैंड ने 431 रन का स्कोर पहली पारी में, केन विलियमसन ने शतक जड़ा

Sun Dec 27 , 2020
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने 431 रन का स्कोर अपनी पहली पारी में बनाया है। कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने दमदार शतक जड़ा है, जबकि तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां टीम के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved