डीआईजी ने तैयार करवाई सूची
इंदौर। नगर निगम लॉकडाउन के चलते लंबे समय से बच रहे ऐसे 40 बदमाशों के अवैध अतिक्रमणों को जल्द ही तोडऩे की कार्रवाई करेगा। पुलिस प्रशासन ने इनकी सूची तैयार कर ली है।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कल पश्चिमी और पूर्व क्षेत्र के एसपी से ऐसे सक्रिय बदमाशों की सूची मांगी थी, जिनके अवैध अतिक्रमण हैं। ऐसे बदमाशों ने शासकीय भूमि पर भी आलीशान मकान बना रखे हैं। डीआईजी ने बताया कि सूची का परीक्षण किया जा रहा है और जल्द ही मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई निगम के माध्यम से करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते अपराध और बदमाशों के साम्राज्य को समाप्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र में ऐसे 15 बदमाश हैं, जिन्होंने शासकीय भूमि पर मकान बना रखे हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में 12 बदमाश पश्चिमी क्षेत्र में पकड़े गए और उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई। संगठित अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved