उज्जैन। जिला पंचायत के 10 वार्डों के लिए कुल 40 उम्मीदवार मैदान में है। अध्यक्ष के लिए भी आरक्षण होना है उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने कल फॉर्म भर दिया है और उन्हें चुनाव-चिन्ह आवंटित हो गए। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में उज्जैन, बडऩगर, घट्टिया और खाचरौद में चुनाव होने जा रहे हैं, इसके लिए कल फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी। कल ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। जिला पंचायत की प्रथम चरण में 10 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें बडऩगर, उज्जैन और खाचरौद तथा घटिया विधानसभा क्षेत्र की सीटें हैं।
निरस्त भी हो सकते हैं पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव होंगे या नहीं इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और रात्रि कफ्र्यू लगा दिया है। इधर यह भी जानकारी मिल रही है कि पंचायत चुनाव निरस्त हो सकते है क्योंकि सरकार ने बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर कोर्ट में अपील की है जिसकी सुनवाई सोमवार को होना है ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की इस अपील पर चुनाव नहीं कराने का फैसला भी आ सकता है। चुनाव कराने की प्रक्रिया अभी जारी है। सोमवार के कोर्ट के फैसले का इंतजार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved