– गुजरात में हार्दिक ने दिया भाजपा को बड़ा झटका
राजकोट। गुजरात के राजकोट में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने भाजपा को बड़ा झटका देते हुए उसके 20 बड़े नेताओं सहित 40 कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल कर लिया।
हार्दिक पटेल ने गुजरात की कमान संभालने के बाद राजकोट के भाजपाई खेमे में सेंध लगाने का काम शुरू कर दिया है। हार्दिक ने भाजपा काउंसलर रक्षा भेसनिया सहित 20 बड़े नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। पटेल का दावा है कि एक सप्ताह के भीतर 100 से अधिक नेता और कार्यकर्ता भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल होंगे। इनमें व्यापारिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित कई लोग शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved