उज्जैन। कमल कॉलोनी के पास गंगा नगर से कल दोपहर में एक चार वर्षीय बालिका लापता हो गई थी। वह अपनी बहन के साथ खेल रही थी और अचानक गायब हो गई। इसके बाद हड़कंप मच गया और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। बालिका की खोज में पुलिस ने कल शाम से लेकर आज सुबह तक क्षेत्र के एक-एक घर की तलाशी ली लेकिन अब तक उसका पता नहीं चला है। सुबह एसपी भी मौके पर पहुँच गए थे। आज सुबह उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने शहर और जिले के सभी थानों को रेडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर अलर्ट करते हुए कहा कि बच्ची को तलाशने के लिए सभी थानों के पुलिसकर्मी जुट जाएँ और हर स्थान पर बच्ची को तलाशा जाए। विशेषकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड, लॉज, धर्मशाला और शहर के सूने स्थानों पर बच्ची को खोजने के लिए सघन तलाशी की जाए। इधर चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि कमल कॉलोनी के समीप गंगा नगर में रहने वाला रामसिंह राणा हलवाई का काम करता है और कल वह काम करने सीहोर गया था। घर पर उसकी पत्नी सोनू और दो पुत्रियाँ स्वाति और राजनंदिनी उम्र 4 वर्ष थीं। कल दोपहर में दोनों बहनें क्षेत्र में ही खेल रही थीं।
इस दौरान चार वर्षीय बालिका राजनंदिनी वहां से एकाएक गायब हो गई। इस बात की भनक लगने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लड़की माँ और आसपास के लोगों ने बालिका को ढूंढना शुरू कर दिया। शाम तक उसका कहीं भी पता नहीं चला। इस पर उसके पिता को सूचना दी गई और चिमनगंज मंडी थाने में शिकायत की गई। बालिका के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस क्षेत्र में पहुँची और बालिका की तलाश में शाम से लेकर देर रात तक पूरे इलाके के एक-एक घर में तलाशी ली लेकिन बालिका का कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद आज सुबह से फिर तलाशी लेना शुरू कर दी गई। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सचिन शर्मा भी मौके पर आ गए थे और उन्होंने लापता लड़की परिजनों से पूछताछ की। इधर पुलिस ने बच्ची की खोज में वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जिसमें एक जगह बच्ची जाते हुए नजर आ रही है। पुलिस ने क्षेत्र के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी निकाले हैं जिसमें घर के कुछ दूर पर बच्ची अकेली जाती हुई देखी गई है। नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी पर पुलिस द्वारा अपहरण का मामला दर्ज किया जाता है। पुलिस ने भी इस मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है। इधर पुलिस ने बच्ची के फोटो जिले सहित आसपास के शहरों के थानों में बच्ची का फोटो सर्कुलेट कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved