img-fluid

पूर्वी दिल्ली में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, गुस्साए लोग सड़क पर उतरे

March 24, 2024

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली (East Delhi) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कोचिंग पढ़ाने वाली टीचर (coaching teacher) के भाई ने एक चार साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. बच्ची को फिलहाल गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र (Pandav Nagar police station area of East Delhi) का बताया जा रहा है. यहां एक युवती कोचिंग पढ़ाती है, जहां पास ही रहने वाली चार साल की मासूम कोचिंग पढ़ने जाया करती है. बताया जा रहा है कि जब कोचिंग पढ़ाने वाली टीचर मौजूद नहीं थी और मासूम बच्ची कोचिंग पढ़ने के लिए गई तो उसके भाई ने उसे कोचिंग पढ़ाने के बहाने से बैठा लिया. इस दौरान उसने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.


पूरा मामला शनिवार (24 मार्च) का बताया जा रहा है. छोटी बच्ची ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी भी दी है कि वह किसी को भी इस पूरे मामले की जानकारी नहीं दे. घटना के बाद मासूम बच्ची रोते हुए घर पहुंची. जब परिजनों ने उससे रोने का कारण पूछा तो वह और ज्यादा बिलखने लगी. जब माता पिता ने पूछा तो मासूम ने रोते हुए हैवानियत की सारी दास्तां सुना दी. इसके बाद बच्ची को लेकर माता-पिता मंडवाली थाना पहुंचे और केस दर्ज कराया.

उधर चार साल की बच्ची से रेप की घटना का पता चलने के बाद पूरे इलाके में रोष फैला हुआ है. रविवार सुबह इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और सड़कों पर उतर आए. गुस्से में लोगों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया और कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिये. सभी ने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने और मासूम को इंसाफ दिलाने की मांग की है. वहीं बच्ची को इलाज के लिए पहले लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे एम्स में रेफर किया गया है.

Share:

राज्य समाज पार्टी के प्रमुख और विधायक महादेव जानकर NDA में शामिल

Sun Mar 24 , 2024
मुंबई: महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. राज्य समाज पार्टी के प्रमुख (Rajya Samaj Party chief) और विधायक महादेव जानकर (MLA Mahadev Jankar) बीजेपी की अगुवाई वाले महा युति गठबंधन में शामिल हो गए हैं. राज्य समाज पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved