नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एंटी-नारकोटिक्स सेल (Anti-Narcotics Cell) ने चार महिला ड्रग तस्करों (4 Women Drugs Smugglers) को 6.5 किलोग्राम ड्रग्स के साथ (With 6.5 kg of Drugs) गिरफ्तार किया (Arrested) । एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान नीलम (35), सुनीता (35), नीता (34) और सावित्री (34) के रूप में हुई है।
डीसीपी (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि एंटी-नारकोटिक्स सेल के कर्मचारियों को गुप्त सूचना मिली कि कुछ महिलाएं नजफगढ़ के अनाज मंडी के पास इंदिरा बाजार में ड्रग्स बेच रही हैं। डीसीपी ने कहा, सूचना पर कार्रवाई करते हुए, इंदिरा बाजार में एक जाल बिछाया गया, जहां चार महिलाएं संदिग्ध पाई गईं।
नारकोटिक्स सेल की टीम ने चारों महिलाओं को संदेह के आधार पर पकड़ लिया और उनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे से अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने बाबा हरिदास नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 और 20 के तहत मामला दर्ज कर सभी महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ड्रग्स सप्लायर की तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved