नोएडा. नोएडा (Noida) के सरकारी महिला संरक्षण गृह में पिछले 14 दिनों के दौरान 4 महिलाओं की मौत से सनसनी फैल गई. यह महिलाओं के लिए राजकीय विशेष संरक्षण गृह सेक्टर 34 में मौजूद है. इन महिलाओं की मौत पर नोएडा जिला प्रशासन (district administration) ने सफाई में कहा है कि इन महिलाओं की मौत बीमारी के चलते हुई है.
जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सोनी ने राजकीय विशेषीकृत गृह में आवासित महिलाओं की मृत्यु के संबंध में कहा कि राजकीय विशेषीकृत गृह (बालिका /महिला) सेक्टर 34 गौतमबुद्धनगर(gautam budh nagar) में मानसिक रूप से मंदित अज्ञात महिलाओं को प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के माध्यम से आवासित कराया जाता है. इनकी सुरक्षा व्यवस्था और देखरेख के लिए लगभग 72 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और स्टाफ नियुक्त है. यह संस्था पूर्व में पीपीपी मॉडल पर संचालित थी.
इन महिलाओं की हो चुकी है मौत
अतुल कुमार सोनी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में ये संस्था से 60 से अधिक मानसिक रूप से मंदित संवासियों का उपचार एवं काउन्सिलिंग कराकर मजिस्ट्रेट के माध्यम से उनके परिजनों की सुपुर्दगी कर चुकी है. जिला प्रशासन ने बताया कि 20 दिसंबर को 50 साल की सुनीता, 23 दिसंबर को 50 साल की आराधना, 30 दिसंबर को 25 साल की प्रियंका की मौत हो गई थी, जबकि 3 जनवरी को संवासनी 30 साल की रूबी का मौत हो गई थी. जिला प्रशासन ने सफाई में कहा है कि इन सभी मौतों की वजह बीमारी मानी जा रही है.
पहले भी सुरक्षा को लेकर उठते रहे सवाल
बता दें कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नारी निकेतन पहले भी सवालों के घेरे में रहा है. सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-34 स्थित नारी निकेतन का यह मामला है. प्रशासन के मुताबिक सभी महिलाओं का पोस्टमार्टम करवाया जा चुका है, पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह का पता चलेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved