डेस्क: भारत के मुख्य गेंदबाजों में शामिल मोहम्मद सिराज इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. IPL 2024 में उनका प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने भी उन्हें पिछले मैच में आराम दे दिया था, जबकि वो इस टीम के मुख्य गेंदबाज हैं. T20 विश्व कप नजदीक है, ऐसे में IPL के प्रदर्शन को ही इसका गेट पास माना जा रहा है. टीम के चयन को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं, अब सिराज का खराब फॉर्म कहीं उनके सलेक्शन में बाधा न डाल दे.
विश्वकप से बाहर होंगे सिराज?
मोहम्मद सिराज इस IPL में अबतक 6 मैच खेल चुके हैं. इन 6 मुकाबलों में वो 57 के बेहद खराब औसत से केवल 4 विकेट ही ले सके हैं. इस दौरान उनकी जमकर पिटाई हुई, जिससे इकोनॉमी भी 10 से ज्यादा है. अगर सिराज इसी तरह फॉर्म से बाहर रहे तो क्या इससे उनके विश्व कप सलेक्शन पर असर पड़ेगा. क्या कप्तान रोहित शर्मा किसी और गेंदबाज की तलाश करेंगे? इसका जवाब तो समय आने पर ही पता चलेगा, फिलहाल भारत के दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि उनकी जगह टीम में पक्की है. क्योंकि सिराज एक बड़े खिलाड़ी हैं, उन्हें एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव है. साथ ही भारतीय टीम में वो बुमराह जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज के साथ बॉलिंग करते हैं, जिससे उनसे प्रेशर हट जाता है और वो बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के पास उनसे बेहतर विकल्प भी मौजूद नहीं है.
सिराज का विकल्प मौजूद नहीं
मोहम्मद सिराज भले ही इस समय अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन वीरेंद्र सहवाग की बातों में दम है. अगर वर्ल्ड कप की रेस में दूसरे गेंदबाजों को देखें तो ऐसा नहीं लगता कि सिराज का पत्ता कटेगा. टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है, ऐसे में भारतीय टीम 3 से ज्यादा पेसर्स नहीं ले जाएगी. क्योंकि वहां स्पिनर्स को मदद मिलेगी और हार्दिक पंड्या चौथे विकल्प के तौर पर मौजूद हैं.
भारत के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तो जगह पक्की है और अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन को देखते हुए उनका नाम भी लगभग तय माना जा रहा है. अब टीम में 1 पेसर की जगह बचती है, जिसके लिए तीन गेंदबाज (मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार) रेस में सबसे आगे हैं. अगर इन तीन विकल्पों को देखें तो शमी अभी चोट से उबर रहे हैं, इसलिए उनके खेलने की संभावना कम है. वहीं मुकेश कुमार अभी तक कोई भी दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने IPL 2024 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें 10 की इकोनॉमी से 5 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके पास अनुभव की भी कमी है. इसलिए फॉर्म से बाहर के बावजूद सिराज के बाहर होने की संभावना कम है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved