भोपाल। प्रदेश में विवाद, खींचतान, खरीद-फरोख्त और प्रशासनिक पक्षपात के आरोपों के बीच आयोजित जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में 51 में से 11 जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)के अध्यक्ष बने हैं। हालांकि चुनाव से पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराई गई आरक्षण प्रक्रिया में ओबीसी के लिए सिर्फ 4 जिला पंचायत आरक्षित किए गए थे। शुक्रवार को 52 में से 51 जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव हो चुके हैं। जिनमें भिंड, गुना, दमोह और मंदसौर ओबीसी के लिए आरिक्षत थीं। जबकि अनारक्षित 26 जिला पंचायतों में से भोपाल, मुरैना, उमरिया, शिवपुरी, रायसेन, निमाड़ी और आगर-मालवा समेत 7 जिला पंचायतों में में ओबीसी वर्ग के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। खास बात यह है कि अनारक्षित सीटों पर अध्यक्ष बनने वाली 6 महिलाएं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved