नई दिल्ली। यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक कुछ केंद्रीय मंत्री भारतीयों की निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं। 4 केंद्रीय मंत्री जिनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, वीके सिंह, और किरण रिजूजू समन्वय की जिम्मेदारी संभालेंगे।
चारों केंद्रीय मंत्री भारतीय लोगों और छात्रों को निकालने में मदद करेंगे, आज सुबह पीएम मोदी ने रुस-यूक्रेन विवाद के बाद बने हालात और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी, सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मीटिंग में 4 केंद्रीय मंत्रियों को पीएम मोदी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved