• img-fluid

    इंदौर से पकड़ाए 4 देशद्रोही, देशभर से 106 गिरफ्तार

  • September 22, 2022

    टेरर फंडिंग मामले में एनआईए-ईडी की बड़ी कार्रवाई…. 12 राज्यों में पीएफआई ठिकानों पर छापे
    गुरुवार। देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) (Popular Front of India (PFI)) के खिलाफ केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए और ईडी (Central Investigation Agency NIA and ED) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में छापा मारकर संगठन से जुड़े 106 देशद्रोहियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें इंदौर से गिरफ्तार किए गए 4 देशद्रोही भी शामिल हैं। इसके अलावा उज्जैन से भी कुछ दोशद्रोहियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार देशद्रोहियों में स्टेट प्रमुख भी शामिल हैं। इसके अलावा केरल से पीएफआई प्रमुख परवेज अहमद और जनरल सेक्रेटरी नसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया । देर रात से ही जांच एजेंसी के सैकड़ों अधिकारियों ने मध्यप्रदेश के इंदौर सहित केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित एक दर्जन से अधिक राज्यों में पीएफआई के सैकड़ों ठिकानों पर एक साथ सघन छापामारी की।


    बताया जाता है कि एनआईए ने कल देर रात शहर के सदर बाजार और छीपाबाखल सहित अन्य इलाकों में छापे मारकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश का मुख्य केन्द्र इंदौर और उज्जैन रहा है। इस देशद्रोही संगठन के स्टेट लीडर भी यहीं रह रहे थे।

    केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में कार्रवाई का विरोध, कई हिरासत में

    इनमे से अकेले केरल में 50 जगहों पर कार्रवाई की गई, जहां पीएफआई कार्यकर्ताओं ने एनआईए दल का जमकर विरोध किया। कई स्थानों पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ झड़प के समाचार मिले। इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक के कई शहरों में भी कार्रवाई के दौरान विरोध करने पर पीएफआई के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

    देर रात से जारी छापे की कार्रवाई में एनआईए ने राजस्थान से 2, दिल्ली से 2, कर्नाटक से 20, केरल से 22, तमिलनाडु से 20, मध्यप्रदेश से 4, महाराष्ट्र से 20, उत्तरप्रदेश से 8, आंध्रप्रदेश से 5 और असम से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने आतंकी संगठनों को वित्तीय मदद देने और स्पोटर्स कैंप की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाने के मामले में कार्रवाई की है।

    एनआईए-ईडी के दफ्तरों पर हमले की आशंका, सुरक्षा बढ़ाई

    पीएफआई के खिलाफ देशभर में जारी कार्रवाई के बाद आशंका है कि संगठन से जुड़े देशद्रोही एनआईए और ईडी के दफ्तर पर हमला कर सकते हैं। हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली स्थित दोनों जांच एजेंसियों के मुख्यालयों के अलावा प्रदेश के एनआईए और ईडी के कार्यालयों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Share:

    नया काम करेंगे डाकिए, न चिट्ठी रही न संदेश, न बचा डाकिए का इंतजार, वर्दी वही, काम नया

    Thu Sep 22 , 2022
    गिफ्ट हो या लगेज, पार्सल पैकिंग करेगा डाक विभाग , अपना व्यवसाय खोलिए, पैम्पलेट बांटेंगे, मार्केटिंग करेंगे डाकिए, घर बदलिए या दुकान सामान शिफ्ट करेंगे डाक विभाग के कर्मचारी इंदौर। अब न चिट्ठी बची न संदेश। आधुनिक युग में मोबाइल, ई-मेल जैसी अनेक सुविधाओं के चलते डाक विभाग का काम लगभग समाप्त हो चुका है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved