भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्वर (Bhubaneswar, Odisha) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां लिंगराज स्टेशन (Lingaraj Station) पर एक पटरी पर चार ट्रेन आ गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे दिखाई दे रहा है कि एक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी है और उसके पीछे धीरे-धीरे तीन ट्रेन आ गईं. इससे पहले भुवनेश्वर में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने की घटना सामने आई थी.
भुवनेश्वर में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना सुबह आठ बजे के करीब हुई थी. इसमें भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें, इसी साल दो जून को ओडिशा के बालेश्वर (बालासोर) में हुए रेल हादसे में 296 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि 1200 लोग घायल हो गए थे. इस हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी गई है जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने 7 जुलाई को रेलवे के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. अब उनके खिलाफ सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved