आगरा। ताजमहल परिसर (Taj Mahal Complex) की मस्जिद (Mosque) में नमाज पढ़ने वाले 4 पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से 3 युवक हैदराबाद और एक आजमगढ़ का रहने वाला है। चारों ताज परिसर में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे जबकि वहां केवल शुक्रवार को ही नमाज अदा करने की इजाजत है, सीआईएसएफ के जवानों ने इन पर्यटकों को ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हैदराबाद से चार युवक आगरा में ताजमहल का दीदार करने आए थे, चारों ताजमहल घूमने के बाद परिसर में बनी मस्जिद पहुंचे, जहां जानकारी के अभाव में नमाज पढ़ने लगे। इसकी खबर मिलते ही ताज की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने चारों पर्यटकों को मौके पर जाकर पकड़ा और स्थानीय ताजगंज पुलिस थाने के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 153 में केस दर्ज किया है।
दरअसल, हर हफ्ते जुमा यानी शुक्रवार के दिन ही सिर्फ स्थानीय लोगों को ताज परिसर में बनी मस्जिद में आईडी दिखाने के बाद नमाज के लिए प्रवेश दिया जाता है, ऐसे में बाहर से आए इन पर्यटकों ने बुधवार को नमाज अदा की तो सीआईएसएफ के जवानों ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved