इंदौर। शहर में वाहन दुर्घटनाओं मेंं लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसको रोकने के लिए पुलिस ने पिछले एक माह में ड्रिंक एंड ड्राइव के 4000 चालान बनाए। इससे दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा कम तो नहीं हुआ, लेकिन पिछले साल के बराबर पर रुक गया। पिछले कुछ समय से पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव के दौरान शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर चेकिंग कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस का मानना है कि ज्यादातर दुर्घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण होती हैं। मार्च माह में पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में रिकार्डतोड़ 4000 चालान बनाए।
इसमें गाड़ी मालिक को कोर्ट से दस हजार का फाइन किया जा रहा है। इसका कुछ असर भी देखने को मिला है। 2024 के प्रथम तीन माह में शहर में वाहन दुर्घटनाओं में 77 लोगों की मौत हुई थी। इस साल भी तीन माह में लगभग इतनी ही मौत वाहन दुर्घटनाओं में हुई है। इस कार्रवाई के चलते हर साल बढऩे वाला आंकड़ा रुक गया है। पुलिस का कहना है कि पहले दो माह में ज्यादा दुर्घटनाओं में मौत हुई थी, लेकिन मार्च माह में इसमें कमी आई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोका जा सके।
ब्लैक फिल्म लगी गाडिय़ों के 860 चालान बनाए
इसके अलावा मार्च माह में पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगाकर गाडिय़ां चलाने वालों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की है। इस दौरान 860 गाडिय़ों की फिल्म निकलवाई गई और चालानी कार्रवाई की गई। वहीं अवैध रूप से हुटर लगाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 89 वाहनों से हुटर हटाकर उनके चालान बनाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved