• img-fluid

    हरियाणा से 4 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में गोला-बारुद बरामद

  • May 05, 2022

    करनाल। आतंकवाद के खिलाफ हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को बड़ी सफलता मिली है। करनाल में पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है (Four suspected terrorists arrested)। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आतंकियों के पास से बरामद हथियारों में गोलियां और बारूद के कंटेनर शामिल हैं। 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह चार बजे के करीब बसताड़ा टोल प्लाजा के पास से चारों को गिरफ्तार किया गया। सभी एक बड़ी एसयूवी से कहीं जाने की प्लानिंग बना रहे थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने आईबी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की थी।


    करनाल एसपी ने कहा, ”विश्वसनीय खुफिया इनपुट के आधार पर 4 संदिग्ध आतंकियों में से तीन फिरोजपुर के रहने वाले हैं। एक लुधियाना से। चारों को बस्ताड़ा टोल प्लाजा के पास हिरासत में लिया गया। इनके पास से विस्फोटक समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत, अमनदीप परमिंदर और भूपिंदर के रूप में हुई है।” 

     ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से आए थे हथियार

    पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने जानकारी दी है कि पकड़े गए युवकों का नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर, भुपिंदर है, खालिस्तानी आतंकी रिंडा ने ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से फिरोजपुर में ये हथियार भेजे थे। इसमें से तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का रहने वाला है, जो मुख्य आरोपी है उसकी दूसरे आतंकी से जेल में मुलाकात हुई थी।

    पंजाब से महाराष्ट्र जा रहे थे

    संदिग्ध फिलहाल महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे. चारों को IED तेलंगाना भेजना था, जहां सामान पहुंचना था वहां की लोकेशन इनको पाकिस्तान से मिली थी, ये लोग इससे पहले दो जगहों पर IED सप्लाई कर चुके हैं। पकड़े गए चारों संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20-25 साल के आसपास है. ये लोग हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा से जुड़े बताये जा रहे हैं. रिंडा के वॉन्टेड आतंकी है जो फिलहाल पाकिस्तान में छिपा है. माना जा रहा इन चारों को यह कंसाइनमेंट कहीं छोड़ने का काम सौंपा गया था।

    मिली जानकारी के मुताबिक, करनाल के बसताड़ा टोल से पुलिस टीम ने एक इनोवा गाड़ी को पकड़ा था और चार लोगों को हिरासत में लिया था, फिलहाल यह गाड़ी मधुबन पुलिस थाने में खड़ी है. वहां बम निरोधक दस्ता मौजूद है, सीनियर अधिकारी भी वहां पहुंच रहे हैं, सुबह 4 बजे दिल्ली की तरफ रवाना हुए थे, फिर खुफिया जानकारी के आधार पर करनाल टोल प्लाजा के पास एक पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई थी। वहीं इनको दबोचा गया, माना जा रहा है कि ये लोग बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे।

    चारों आतंकियों पर UAPA के तहत केस दर्ज

    पकड़े  गए चारों आतंकियों  के खिलाफ UAPA (Unlawful Activities (Prevention) Act) के तहत केस दर्ज हो गया है, UAPA की धारा 17-18-20 के तहत FIR दर्ज हुई है. आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी इस पर बयान आ गया है, वह बोले कि पंजाब से हमें खबर मिली थी जिसके आधार पर हमने गाड़ी पकड़ी है, जिसमें असलहा मिला है और कुछ लोग भी पकड़े हैं, जांच के बाद ही उनका मकसद पता चलेगा, अभी ये जानकारी है कि ये हरियाणा की घटना नहीं थी, वे हरियाणा पार कर रहे थे।

     

    Share:

    कांग्रेस पार्टी को नरोत्तम मिश्रा ने बताया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी बताया, चल रहा 'कांग्रेस प्रीमियर लीग'

    Thu May 5 , 2022
    भोपाल। देश में कांग्रेस पार्टी अब प्रायवेट लिमिटेड कंपनी होती जा रही है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में अधीर रंजन-चिदंबरम विवाद को लेकर यह तंज कसा और कहा कि कांग्रेस में इन दिनों सीपीएल यानी कांग्रेस प्रीमियर लीग चल रहा है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खुद किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved