• img-fluid

    जेल गबन कांड में फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए 4 टीमें गठित

  • March 28, 2023

    • पूछताछ में देवास के सटोरिए से जुड़े गबन कांड के तार

    उज्जैन। सेंट्रल जेल भैरवगढ़ के गबन कांड में पूछताछ में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। कल भी पूछताछ में देवास के एक सटोरिये का नाम सामने आया है, वहीं फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए 4 टीम बनाई गई है। सेंट्रल जेल भैरवगढ़ गबन मामले में पुलिस द्वारा जेल अधीक्षक और अकाउंटेंट रिपुदमन सिंह का रिमांड लिया जा रहा है और लगातार इस मामले में अन्य 3 आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस पूछताछ में कई अहम सबूत सामने आ रहे हैं और कई लोगों के नए नाम जुड़ते जा रहे हैं। कल की पूछताछ में देवास के एक सटोरिए का नाम भी सामने आया है जिसने करोड़ों रुपए खाते में लेकर इधर-उधर किए हैं।


    इस सटोरियों को पकडऩे पुलिस आज देवास में दबिश देगी। वहीं दूसरी ओर इस मामले में फरार आरोपी जेल के सिपाही शैलेंद्र सिंह सिकरवार और जेल अधीक्षक के ड्राइवर लोधी को पकडऩे के लिए चार टीमें बनाई गई है। यह 4 टीमें इन दोनों का जहाँ सुराग लगा है उन स्थानों पर पकडऩे जाएगी। सभी आरोपियों के पकड़ आने के बाद इस मामले में और खुलासे होंगे तथा अभियुक्त के रूप में नए नाम इस पूरे मामले में जुड़ेंगे। फिलहाल इस मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा दो अन्य की होना है। इसके अलावा और भी कई जेल अधिकारियों तथा जेल कर्मचारियों के नाम इस मामले में जुड़ सकते हैं। क्योंकि गबन वर्ष 2018 से ही हो रहा था। अभी जिला कोषालय का स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है कि आखिर गबन कब से शुरू हुआ और कितने रुपए की राशि गबन की गई है।

    Share:

    उज्जैन लाबी बचाने की मांग, आदेश निरस्त नहीं हुआ तो करेंगे प्रदर्शन

    Tue Mar 28 , 2023
    उज्जैन। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर स्थित लाबी को हटाया जा रहा है और इसको बचाने के लिए रेलवे कर्मचारियों द्वारा लगातार एस.एस. शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रशांत पाठक ने बताया कि रेलवे द्वारा उज्जैन लाबी को खत्म करने के लिए 20 मार्च को एक आदेश निकाला गया था। जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved