• img-fluid

    रैगिंग के मामले में जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज के 4 स्टूडेंट सस्पेंड

    March 07, 2024


    भरतपुर । रैगिंग के मामले में (In Ragging Case) जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज (Jagannath Pahadia Medical College) के 4 स्टूडेंट (4 Students) को सस्पेंड कर दिया (Suspended) । भरतपुर के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज से 3 स्टूडेंट को 3 महीने के लिए और 1 स्टूडेंट को 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही 3 स्टूडेंट पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है । चारों स्टूडेंट ने एक स्टूडेंट को रैगिंग के लिए बुलाया। जब स्टूडेंट सीनियर के बुलाने पर नहीं गया तो, उन्होंने जूनियर स्टूडेंट के साथ मारपीट कर दी।


    जूनियर स्टूडेंट मुडोतिया ने बताया कि, वह जयपुर के दहमी कलां गांव का रहने वाला है। मेरे पास 5 मार्च को रात 12 बजे सीनियर स्टूडेंट का फोन आया। जिन्होंने मुझे रैगिंग के लिए विनायक कॉलेज में बुलाया। जब मैंने जाने से मना कर दिया तो, सीनियर स्टूडेंट गालियां देने लगे। 6 मार्च को जब मैं कॉलेज आया तो, मैंने सीनियर स्टूडेंट से फोन करके पूछा कि, वह उसे गालियां क्यों दे रहे थे। यह पूछना मेरे सीनियर को अच्छा नहीं लगा। वह थोड़ी देर बाद मेरे पीजी पर आये और मेरे से मारपीट की, उसके बाद उन्होंने मुझे धमकी दी कि, अगर उसने किसी के खिलाफ एंटी रैगिंग लगाई तो, तुझे और भी भुगतना पड़ेगा। कॉलेज भी हमारे खिलाफ कुछ नहीं करेगा। हम इस बात को दबा देंगे। हो सकता है कॉलेज के खिलाफ बोलने पर तुझे फ़ैल भी होना पड़े।

    मेरे साथ मारपीट करने वाले 4 सीनियर सुरेश विश्नोई, कुमार मंगल, रूपेंद्र ओला थे बाकी 1 सीनियर का नाम मैं नहीं जानता। यह सभी 2022 बैच के हैं।4 स्टूडेंट को किया गया सस्पेंडशिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुभाष बंसल ने बताया कि, हमारे कॉलेज के 2023 बैच का स्टूडेंट विकास मुडोतिया वह कॉलेज के पास ही विनायक पीजी में रहता है। उसके पास फोन आया था उसे 2022 बैच के स्टूडेंट ने फोन किया था, जिसमें गाली गलौज हुई, इसमें सुरेश विश्नोई और कुमार मंगल विश्नोई मैन थे। कल शाम यह लड़के विनायक पीजी में आ गए और इन्होंने मारपीट की, इस मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने डिसीजन लिया, जिसमें सुरेश विश्नोई, कुमार मंगल विश्नोई और रूपेंद्र ओला को मुख्य रूप से दोषी पाया गया है। तीनों पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है और 3 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा विकास बोरा नाम के स्टूडेंट को 1 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है।

    Share:

    ये है कश्मीर का सबसे पुराना शिव मंदिर, आज PM मोदी ने किया नमन, जानिए इस मंदिर की खासियत

    Thu Mar 7 , 2024
    श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शहर श्रीनगर की खूबसूरती (beauty of srinagar) किसी से छिपी नहीं है। यहां कि मस्जिदों से लेकर झीलों और हाऊसबोट (Lakes and Houseboats) को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। हालांकि यहां पर मस्जिदों के अलावा कई प्राचीन मंदिर (ancient temple) भी हैं, जिनकी अपनी अलग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved