img-fluid

4 क्विंटल नकली घी पकड़ाया

October 03, 2020


स्कीम नंबर 71 में चंदननगर पुलिस की कार्रवाई

इन्दौर। खजराना क्षेत्र में पिछले दिनों नकली घी पकड़े जाने के बाद पुलिस चंदननगर ने भी आज सुबह स्कीम 71 स्थित एक गोडाउन से मिलावटी घी का कारोबार पकड़ा और उसके संचालक को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से इस गोरखधंधे से जुड़ा था। इसने गोडाउन किराए पर ले रखा था। करीब 2 लाख का माल कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया।
पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कीम 71 के डी सेक्टर में नकली घी बनाने का कारोबार चल रहा है। इस पर वहां कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। आज तड़के पुलिस चंदननगर ने स्कीम 71 में उक्त कारखाने में छापामार कार्रवाई की और मौके से 400 किलो नकली घी जब्त किया। यहां पुलिस ने कारखाने के संचालक सचिन पिता रमेश तलरेजा निवासी अन्नपूर्णा नगर को गिरफ्तार किया। इसने गोडाउन किराए से ले रखा है। पूछताछ में उसने बताया कि पिछले 6-7 माह से यह कारोबार चला रहा था। पुलिस उसके कुछ साथियों की भी तलाश कर रही है, जो बाजार में नकली घी खपाने का काम करते थे। कुछ व्यापारियों की सूची भी उसके यहां से हाथ लगी है, जो उससे घी खरीदते थे। चंदननगर थाना प्रभारी योगेशसिंह तोमर ने बताया कि छापे की कार्रवाई श्रीजी घी कंपनी के मैनेजर संतोष परमार की रिपोर्ट पर की गई। आरोपी इस कंपनी के नाम का रैपर लगाकर घी बेच रहा था। उसके विरुद्ध धोखाधड़ी और मिलावटखोरी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी हर माह डेढ़ से दो हजार किलो घी बाजार में खपाता है। गौरतलब रहे कि इसके पूर्व खजराना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने हबीब कॉलोनी से अशरफ अली को भी नकली घी बनाते पकड़ा था और बाद में उसकी निशानदेही पर दो अन्य व्यापारियों को भी दबोचा था। वह सभी फिलहाल जेल में हैं।

Share:

VIDEO: 6 तरीके के गुलाब जामुन बनाने कि रेसिपी

Sat Oct 3 , 2020
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved