देश

चंडीगढ़ में इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, चीनी नागरिक से जुड़ा मामला

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन ने सबइंस्पेक्टर सहित चार कर्मचारियों को सस्पेंड किया है. आरोप है कि इन सभी ने चीनी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने एक अन्य विदेशी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो एसपी चंडीगढ़ ने एक्शन लिया है.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ पुलिस ने 2022 में साइबर ठगी से जुड़ा एक मामला दर्ज किया था. इस मामले में कोताही बरतने पर इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, एसआई केडी सिंह, हेडकॉंस्टेबल राजिंदर सिंह और हेडकॉंस्टेबल बहादुर सिंह को सस्पेंड किया गया है. जांच में पता चला है कि इन पुलिस कर्मियों ने आरोपियों की मदद की. साथ ही सुबूतों से भी छेड़छाड़ की. आरोपी पुलिस कर्मियों ने मामले में केवल नोटिस भेजा और आगे कार्रवाई नहीं की.


एसपी चंडीगढ़ ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि 2022 का यह मामला है और इस साइबर ठगी की मामले में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, एक अन्य विदेशी आरोपी की पुलिस को ततलाथ है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है और साथ ही आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा.

Share:

Next Post

आप लोग राहुल गांधी जैसा बर्ताव न करें : पीएम नरेंद्र मोदी

Tue Jul 2 , 2024
नई दिल्ली। संसद (Parliament) की कार्यवाही शुरू होने से पहले एनडीए (NDA) के संसदीय दल की मीटिंग हुई है। इस बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आप लोगों को अच्छा व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के लोगों को छटपटाहट हो रही है […]