नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2024) पर आए चार और यात्रियों की मौत हो गई। राज्य आपदा परिचालन केंद्र (State Disaster Operations Centre) के मुताबिक, केदारनाथ में दो, बदरीनाथ में एक और यमुनोत्री (Kedarnath Badrinath Yamunotri) में भी एक यात्री की जान गई है। चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या 100 पहुंच गई है। चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 49 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, बदरीनाथ में 22, यमुनोत्री धाम में 22 और गंगोत्री में सात यात्रियों की मौत हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved