img-fluid

कल से इन Smartphones पर नहीं चलेगा WhatsApp, Apple और Samsung समेत 4 फोन लिस्ट में है शामिल

October 31, 2021

नई दिल्ली: कल यानी कि एक नबम्बर से कुछ स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप (WhatsApp) काम करना बंद कर देगा. यदि वॉट्सऐप काम करना बंद कर देता है तो यूजर किसी को कोई मैसेज, फोटो या वीडियो नहीं भेज पाएंगे. आपको देख लेना चाहिए कि आपके फोन पर चलेगा या नहीं.

कंपनी ने अनाउंस किया है कि एंड्रॉयड और iOS के पुराने वर्जन पर चल रहे स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप नहीं चलेगा. पुराने से मतलब एंड्रॉयड 4.1 से नीचे और iOS 10 के नीचे वाले वर्जन पर चल रहे सभी स्मार्टफोन प्रभावित होंगे. इसके ऊपर के सभी वर्जन पर वॉट्सऐप यूं ही चलता रहेगा.

WhatsApp यूजर्स WhatsApp FAQ सेक्शन में जाकर उन ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट चेक कर सकते हैं, जो 1 नवंबर 2021 से WhatsApp नहीं चला पाएंगे. इन ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉयड 4.0.3 आइस क्रीम सैंडविच, आईओएस 9 और काईओएस 2.5 शामिल हैं. सैमसंग, एलजी, जेडटीई, हुआवेई, सोनी, अल्काटेल और अन्य कुछ कंपनियों के डिवाइस इस लिस्ट में है. पूरी लिस्ट यहां नीचे दी गई है-


वो स्मार्टफोन जिन पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप
ऐपल (Apple) – iPhone 6S, iPhone 6S Plus, Apple iPhone SE.

सैमसंग (Samsung) – Samsung Galaxy Trend Lite, Galaxy SII, Galaxy Trend II, Galaxy S3 mini, Galaxy Core, Galaxy Xcover 2, Galaxy Ace 2

एलजी (LG) – LG Lucid 2, Optimus L5 Dual, Optimus L4 II Dual, Optimus F3Q, Optimus F7, Optimus F5, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5, Optimus L5 II, Optimus L3 II, Optimus L7, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6.

Enact – Optimus F3, Optimus L4 II, Optimus L2 II, Optimus Nitro HD and 4X HD.

ZTE – ZTE Grand S Flex, Grand X Quad V987, ZTE V956, Grand Memo.

Huawei – Huawei Ascend G740, Ascend D Quad XL, Ascend Mate, Ascend P1 S, Ascend D2, Ascend D1 Quad XL.

Share:

कैप्टन अमरिंदर ने पहली बार CM चन्नी पर साधा निशाना, कहा- झूठे वादे कर किसानों को गुमराह न करें

Sun Oct 31 , 2021
नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद पहली बार कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) पर हमला बोला है. कैप्‍टन ने पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री से कहा है कि वह झूठे वादे कर किसानों (Farmers) को गुमराह न करें. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved