भोपाल। सायबर पुलिस ने झारखंड के ‘जमताड़ा’ की तर्ज पर प्रदेश के दतिया-शिवपुरी क्षेत्र में पनप रहे सायबर अपराधियों की शुरुआती कड़ी को तोडऩे में सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस ने दूर संचार कंपनियों की सिम के वितरक शिवपुरी निवासी पंकज गुप्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह छह माह में देश के विभिन्ना राज्यों में धोखाधड़ी कर रहे लोगों को दो हजार से अधिक सिम बेच चुका है। सभी सिम फ र्जी दस्तावेजों के आधार पर जारी की गई हैं।
एसपी सायबर सेल डॉ.गुरकरनसिंह ने बताया कि देश भर में ओटीपी, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, ओएलएक्स आदि के माध्यम से ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। पकड़े न जाएं इसलिए अपराधी वारदात में फ र्जी नाम-पते से हासिल की गई सिम का इस्तेमाल करते हैं। इसी क्रम में राजधानी में रहने वाले योगेश सूद ने 15 जनवरी 2020 को शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि किसी अज्ञात महिला ने फ ोन पर उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कहते हुए ओटीपी पूछ लिया था। इसके बाद उनके खाते से 1 लाख 22 हजार रुपये उड़ा लिए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved