नई दिल्ली: आप पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान (amanatullah khan) के आवास पर छापेमारी करने वाली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की एक टीम को ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शकील अहमद (45), अफसर (20), अनवर (31) और सिकंदर (45) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें, एसीबी ने शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के चार ठिकानों पर छापेमारी की थी. एसीबी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने एसीबी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है.
वहीं घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुरुषों का एक समूह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहा है. उनमें से एक आदमी एक अधिकारी से पूछता है, “तुम यहां क्यों आए हो? वहीं एसीबी ने कहा है कि जैसे ही हमारी टीमु अमानतुल्लाह खान के आवास पर पहुंची, उस समय उनके रिश्तेदारों और आप विधायक को जानने वाले अन्य लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया.
दरअसल, शुक्रवार की छापेमारी के दौरान एसीबी ने 24 लाख रुपये नकद, दो बिना लाइसेंस के हथियार और कुछ कारतूस जब्त किए. एसीबी के अनुसार, अमानतुल्लाह खान ने भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोपों के बीच सभी मानदंडों और सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड में 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया. आरोप है अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध रूप से किराए पर भी दिया था.
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि एसीबी की छापेमारी के बाद तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. उनमें से एक आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के करीबी सहयोगी हामिद अली (54) के खिलाफ बिना लाइसेंस के हथियार और कुछ कारतूस बरामद होने पर दर्ज की गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हामिद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरा मामला जोगाबाई एक्सटेंशन निवासी कौशर इमाम सिद्दीकी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया था. अधिकारी ने कहा कि उसके ठिकाने से एक देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved