कराची। पाकिस्तान (Pakistan)के कराची शहर के पॉश इलाके में कार में युवती सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये चारों टिकटॉक एप पर वीडियो शेयर करते थे। वारदात भी उस समय हुई जब ये वीडियो बना रहे थे।
युवती कार में और तीनों युवक कार के बाहर मृत मिले
युवती कार में मृत मिली जबकि तीनों युवक कार के बाहर थे। मरने वाले तीनों युवकों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वे शहर के इत्तिहाद टाउन एरिया में हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो बना रहे हैं।
Pakistan में चाइनीज एप टिकटॉक पर अक्टूबर माह में रोक लगाई गई थी, लेकिन नौ दिन के बाद यह रोक वापस ले ली गई थी। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved