img-fluid

टैंकर-ट्रैक्टर की टक्कर से सीतापुर में 4 लोग जिंदा जले

October 02, 2022


सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर में (In Sitapur, Uttar Pradesh) एथेनॉल भरे (Filled with Ethanol) एक टैंकर (Tanker) से ट्रैक्टर ट्राली (Tractor Trolley) की टक्कर से (Collision) चार लोग जिंदा जल गए (4 People Burnt Alive) और दोनों वाहनों में (In Both Vehicles) भी आग लग गई (Caught on Fire) । घटना शनिवार आधी रात के करीब बिसवां रेउसा रोड स्थित मूरतपुर गांव के पास हुई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार, थानगांव थाना क्षेत्र के पुत्र बलदेव सिंह पुत्र पऊ सरदार सीतापुर में ट्रैक्टर ट्राली में धान बेचने जा रहे थे। एक टैंकर गोंडा जा रहा था तभी दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इथेनॉल ज्वलनशील होने के कारण टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। आग ने ट्रैक्टर को भी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।

Share:

आंध के वाईएसआर जिले में मानव-बाघ संघर्ष को लेकर चेताया एनजीटी ने

Sun Oct 2 , 2022
नई दिल्ली । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने आंध के वाईएसआर जिले में (In YSR District of Andhra) मानव-बाघ संघर्ष को लेकर (About Human-Tiger Conflict) चेताया है (Warns) । एनजीटी ने आंध्र प्रदेश के लंकामल्ला आरक्षित वन और ‘टाइगर कॉरिडोर’ क्षेत्र में कथित अतिक्रमण को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved