शिमोगा । कर्नाटक के शिमोगा में (In Karnataka’s Shimoga) स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दिन हुई चाकूबाजी के मामले में (Knife Pelting Case) पुलिस (Police) ने चार लोगों को गिरफ्तार किया (4 People Arrested) । पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से तीन की पहचान नदीम (25), अब्दुल रहमान (25) और जबीउल्लाह के रूप में की है। पुलिस से बचने के प्रयास में जबीउल्लाह के पैर में गोली लग गई, वहीं इस मामले में बीजेपी के विधायक के एस ईश्वरप्पा ने एसडीपीआई और पीएफआई संगठनों पर बैन की मांग की है।
15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक वी डी सावरकर और 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान के बैनरों को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प के बाद शिमोगा जिले में आपराधिक प्रक्रिया संहिता CRPC की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिया। मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में शिमोगा के अमीर अहमद सर्कल में सावरकर की तस्वीर वाला एक बैनर लगाए जाने के बाद तनाव पैदा हो गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया, “नदीम 2016 में शिमोगा में गणेश जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक झड़पों में भी शामिल था।” उन्होंने आगे बताया, “वह वही था जिसने चप्पल फेंकी थी।” उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का किसी संगठन से संबंध तो नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि ऐसा लग रहा था कि ये घटनाक्रम पहले सुनियोजित किया गया था।
स्वतंत्रता दिवस पर अमीर अहमद सर्कल में विनायक दामोदर सावरकर के पोस्टर लगाने को लेकर विवाद के कुछ घंटे बाद शिमोगा के गांधी बाजार इलाके में प्रेम सिंह नाम के एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया था। गिरफ्तार चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved