img-fluid

अंतरराष्ट्रीय फर्जी पासपोर्ट और वीजा रैकेट के 4 लोग गिरफ्तार

August 20, 2022


नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय फर्जी पासपोर्ट और वीजा रैकेट (International Fake Passport and Visa Racket) के चार लोगों (4 People) को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस (IGI Airport Police) ने गिरफ्तार किया (Arrested) । आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी तनु शर्मा ने बताया कि उनके पास से 325 फर्जी पासपोर्ट, 175 फर्जी वीजा और अन्य संबंधित चीजें बरामद की गई हैं।


जांच के दौरान पाया गया कि फर्जी पासपोर्ट की व्यवस्था मुंबई के निवासी जाकिर यूसुफ शेख और मुश्ताक उर्फ जमील पिक्च रवाला नामक एजेंटों द्वारा की गई थी, जिन्हें रवि रमेशभाई चौधरी से गुजरात के नारायणभाई चौधरी नाम के एक स्थानीय एजेंट ने मिलवाया गया था। पुलिस ने जांच के दौरान शेख और पिक्च रवाला दोनों एजेंटों को उनके साथी इम्तियाज अली शेख उर्फ राजू भाई और संजय दत्ताराम चव्हाण को मुंबई से गिरफ्तार किया।

गिरोह से 325 भारतीय पासपोर्ट, 175 वीजा, 1200 से अधिक टिकट, 11 अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, 75 पासपोर्ट जैकेट, 17 आधार कार्ड, 12 रंगीन प्रिंटर, जाली भारतीय पासपोर्ट बनाने के लिए डाई, दो लेमिनेशन मशीन, एक पेपर कटर मशीन, दो यूवी मशीन, फोटो पॉलीमर स्टाम्प बनाने की मशीन और अन्य आपत्तिजनक सबूत बरामद किए गए। फरार एजेंट नारायण भाई की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, गिरोह का मास्टरमाइंड जाकिर यूसुफ शेख है। आईजीआई यूनिट को गिरोह के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद इसका भंडाफोड़ किया गया। इससे पहले आईजीआई एयरपोर्ट के थाने में पीपी एक्ट का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें गुजरात के गांधीनगर निवासी यात्री रवि रमेशभाई चौधरी को फर्जी पासपोर्ट के आरोप में कुवैत से पकड़ा गया था।

Share:

जापान सरकार युवाओं से क्यों कर रही ज्यादा शराब पीने की अपील, जानें क्या है माजरा

Sat Aug 20 , 2022
टोक्यो: लम्बी उम्र (long life) तक जीने वाले इंसान और हेल्दी लाइफस्टाइल (healthy lifestyle) के लिए मशहूर जापान (Japan) फिर चर्चा में है. चर्चा की वजह है, जापान सरकार (japan government) द्वारा शराब को बढ़ावा दिया जाना. ऐसा करके जापान की सरकार सीधेतौर पर देश के युवाओं को शराब पीने की सलाह दे रही है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved