मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई है. इस घटना में अब तक 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ठाणे के मुंब्रा (Mumbra) इलाके में स्थित निजी अस्पताल (private hospital) के आईसीयू (ICU) में यह आग लगी थी. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. आईसीयू में भर्ती अब तक तीन मरीजों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि घटना के वक्त आईसीयू में कुल 8 मरीज भर्ती थे. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के आईसीयू में देर रात करीब पौने 4 बजे यह आग लगी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों का रेस्क्यू किया गया. आईसीयू में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती किए जाने के दौरान 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया. हालांकि आग पर काबू जा सका है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. इसके अलावा अस्पताल में आग लगने की वजह का भी पता नहीं चल पाया है.
इससे पहले गुरुवार को मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर दूर पालघर (Palghar) जिले के विरार में एक निजी कोविड अस्पताल में आग लग गई थी. इस घटना में 15 मरीजों की मौत हो गई थी. तिरुपति नगर में 4-मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड में तड़के 3.15 बजे के आसपास यह हादसा हुआ. आग चार मंजिला अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर लगी थी, जहां आईसीयू था. जिसमें कोरोना के 15 रोगियों की मौत हो गई थी. बताया गया कि यह हादसा बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विपक्ष के नेता (विधानसभा) देवेंद्र फड़नवीस समेत अन्य नेताओं ने हादसे पर दुख व्यक्त किया था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved