उज्जैन। कोरोना महामारी ने पिछले 4-5 महीनों से जनता को परेशान कर रखा है और विद्युत मण्डल भी उपभोक्ताओं को राहत देने की जगह महगाई का झटका दे रही है। बिजली कंपनी ने फ्यूल कास्ट में 4 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कर दी है। ऐसे में आने वाले बिलों में उपभोक्ता को 15 से 20 रूपये का झटका लगेगा।
प्रदेश की बिजली कंपनी की लापरवाही और अकर्मण्यता का बोझ लगातार ईमानदार उपभोक्ता पर डाला जा रहा है। बिजली कंपनी के आला अधिकारी बिजली चोरी और लाईन लॉस रोकने के बजाय बिजली की दरों में वृद्धि के उपाय ढूढती रहती है। हाल ही में बिजली बिल में एक बार फिर फ्यूल कास्ट में चुपचाप वृद्धि कर दी गई है। बिल आने पर इसका पता उपभोक्ताओं को चला। यह वृद्धि 4 पैसे प्रति यूनिट की हो गई है। इसके चलते अब यह चार्ज 9 पैसे प्रति यूनिट होगा। इस माह जो बिल आए है वो इस चार्ज के साथ आए है। दरअसल फ्यूल चार्ज इसलिए लिया जाता है क्योंकि बिजली उत्पादन में काम आने वाले डीजल, कोयला सहित अन्य सामग्री फ्यूल की श्रेणी में आती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved