img-fluid

4 नई SUV, Diesel-Petrol ही नहीं E-Car भी देगी दस्तक; ADAS जैसे मिलेंगे शानदार फीचर्स

January 02, 2024

नई दिल्ली: नया साल (New Year) शुरू होने के साथ ही नई गाड़ियों (Car) के लॉन्च (launch) होने का समय भी नजदीक आ गया है. देश में अब तेजी से लोगों का रुझान एसयूवी सेगमेंट (SUV segment) की ओर होने लगा है. इसी को देखते हुए इस सेगमेंट में कंपनियों ने तेजी से कारें भी लॉन्च करनी शुरू कर दी हैं. ऐसा ही कुछ इस साल के पहले महीने यानि जनवरी 2024 में भी देखने को मिलेगा.

कई कंपनियों अपनी नई टेक्नोलॉजी से लैस और बेहतरीन फीचर्स के साथ नई कारें लॉन्च करने जा रही हैं. इन्हीं कारों में 4 नई एसयूवी भी हैं जिनकी चर्चा लंबे समय से की जा रही थी. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा ह्युंडई की एसयूवी की हो रही थी जो आपको डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट में मिलेगी. आइये जानते हैं कौन सी हैं 4 नई एसयूवी जो इस साल धूम मचाने जा रही हैं.

Hyundai Creta Facelift: ह्युंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल की चर्चा लंबे समय से की जा रही थी. अब बताया जा रहा है कि ये कार 16 जनवरी को कंपनी अनवील करने जा रही है. कार में इस बार डिजाइन के बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसी के साथ कार के इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है. कार में अब 1.5 लीटर का नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा. ये इंजन 160 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. इसी के साथ डीजल और पेट्रोल का पुराना इंजन भी कार में होगा.


XUV300: क्रेटा और नेक्सॉन को टक्कर देने के लिए महिंद्रा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल भी जनवरी में ही लॉन्च कर सकती है. कार में आपको डिजाइन का बदलाव तो मिलेगा ही इसी के साथ कार के फीचर्स को भी काफी बदला जाएगा. कार में अब आपको नया 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है. हालांकि कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और ये पहले के ही पेट्रोल व डीजल इंजन में उपलब्‍ध होगी.

Kia Sonet facelift: सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने दिसंबर में ही अनवील किया था और अब ये जनवरी में लॉन्च होने जा रही है. कार में कई तरह के बदलाव किए गए हैं लेकिन सबसे बड़ा बदलाव होगा लेवल 1 ADAS का. कॉम्पैक्ट एसयूवी को अब एडीएएस से लैस किया गया है. इसी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपहॉल्‍स्ट्री का भी चेंज किया गया है. फ्रंट में कार के बंपर को नया डिजाइन दिया गया है. वहीं रियर में भी टेल लैंप्स और बंपर का बदलाव है.

XUV400 EV facelift: वहीं महिंद्रा अब एक्सयूवी 400 का ईवी फेसलिफ्ट मॉडल को भी लाने की तैयारी में है. ये इलेक्ट्रिक कार इसी महीने के आखिरी सप्ताह में लॉन्‍च हो जाएगी. हालांकि कंपनी ने कार की ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है कि कार के बैटरी पैक से लेकर डिजाइन तक काफी कुछ नया देखने को मिलेगा.

Share:

महाकाल लोक के लिए अब हरिफाटक से बाणगंगा तक बनेगा इंदौर उज्जैन 6 लेन रोड

Tue Jan 2 , 2024
जल्द होगा काम शुरु-पूरी योजना बनकर तैयार-पहले तपोभूमि तक बन रहा था प्रतिदिन 35 हजार वाहन आसानी से आ जा सकेंगे-2 फ्लाईओवर भी बनेंगे इंदौर उज्जैन के बीच उज्जैन। महाकाल महालोक बनने के बाद सर्वाधिक यातायात का दबाव इंदौर-उज्जैन के बीच बन रहा है। आगे स्थितियाँ खराब न हो, इसलिए सिंहस्थ-2028 से पहले इसे सिक्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved