img-fluid

दिल्ली में Omicron के 4 नए केस, अब तक 8 राज्यों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट

December 14, 2021


नई दिल्ली: देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट के चार नए मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर दिल्ली में अबतक ओमिक्रोन वैरिएंट के छह मामले सामने आए हैं. कुल छह में से एक मरीज ठीक हो चुका है. देश में अबतक ओमिक्रोन के कुल 46 मरीज मिल चुके हैं.

देश की बात करें तो राजधानी दिल्ली को मिलाकर 8 राज्यों में नया यानी ओमिक्रोन वैरिएंट मिल चुका है. इसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, केरल और आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ भी शामिल हैं.

कोरोना के नए वैरिएंट पर अलग-अलग वैक्सीन कितनी कारगर हैं इसको लेकर भी सवाल सामने हैं. महाराष्ट्र से ओमिक्रोन के दो ऐसे भी मरीज मिले जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली थी.

अफ्रीकी महाद्वीप के बाद यूरोप भी बना चिंता का विषय
भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में मामले में 50 फीसदी तक का उछाल देखा गया है. नए केसों में ज्यादातर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री अफ्रीकी महाद्वीप की रही. बाद में केरल, चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में जो मामले मिले उनकी ट्रैवल हिस्ट्री यूके, इटकी और आयरलैंड की थी. इससे साफ है कि यूरोप भी ओमिक्रोन वैरिएंट का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

Share:

इंदौर में अब कोई भी कर्मचारी ड्रेनेज चेंबर में उतरकर कार्य नहीं करेगा, कमिश्नर के निर्देश

Tue Dec 14 , 2021
भोपाल में कल हुई घटना के बाद निगम के अफसरों को दिए निर्देश इंदौर। कल भोपाल (Bhopal) में ड्रेनेज चेंबर (drainage chamber)  की सफाई (cleaning) के दौरान इंजीनियर (engineer) और कर्मचारी (employee) की मौत के बाद आज सुबह निगमायुक्त (corporation commissioner) ने सभी अफसरों को निर्देश दिए कि वे किसी भी क्षेत्र के ड्रेनेज चेंबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved