• img-fluid

    इसी सप्ताह कचरा मुक्त होंगे शहर के 4 और वार्ड

  • February 13, 2021

    वार्ड 73 को कचरामुक्त करने के बाद अब वार्ड 4, 32, 47 और 66 में काम
    इन्दौर। शहर में बेहतर सफाई के साथ-साथ अब वार्डों को कचरामुक्त बनाने का काम चल रहा है। सबसे पहले वार्ड 73 को कचरामुक्त घोषित किया गया, अब चार अन्य वार्ड 4, 32, 47 और 66 को भी कचरामुक्त बनाने का काम चल रहा है। इसी सप्ताह वार्डों को कचरामुक्त घोषित किया जा सकता है। वार्डों की दर्जनों कॉलोनियों में होम कम्पोस्टिंग के साथ-साथ स्वाहा के माध्यम से कचरा निपटान की प्रक्रिया की जा रही है। क्षेत्र के गार्डनों में भी गीले-सूखे कचरे के निपटान के लिए प्लांट लगाए गए हैं।


    वार्डों की बैकलाइनों को संवारने के बाद निगम ने वार्डों को कचरामुक्त बनाने का काम शुरू किया है। इसके लिए एनजीओ की टीमों के साथ-साथ रहवासी संघों की मदद ली जा रही है। वार्ड 73 में सबसे पहले रहवासी संघों के माध्यम से कचरा निपटान की प्रक्रिया घर-घर में शुरू की गई। इसके लिए होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से गीले, सूखे कचरे का निपटान करने के तरीकों के बारे में निगम अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी और लोगों ने इसे अपनाकर कार्य शुरू कर दिया। वार्ड 73 को कचरामुक्त घोषित किया गया है। वहां मल्टियों में निकलने वाले गीले, सूखे कचरे के निपटान के लिए रहवासी खुद अपने स्तर पर काम करते हैं। साथ ही निगम द्वारा शुरू किए गए स्वाहा वाहन के माध्यम से कचरे का निपटान मौके पर ही किया जाता है। निगम अधिकारियों के मुताबिक अब चार अन्य वार्डों को भी कचरामुक्त करने का काम चल रहा है। इसके लिए रहवासी संघ और एनजीओ की टीमें काम कर रही हैं। साथ ही आसपास के बगीचों में भी कचरा निपटान के प्लांट लगाए गए हैं। लोग अपने घरों में भी होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से कचरे का निपटान कर रहे हैं। इसी सप्ताह चार वार्डों को कचरामुक्त किए जाने की घोषणा हो सकती है।

    Share:

    दिल्ली हाईकोर्ट ने रेप पीड़ित की बांह पर टैटू देखा और आरोपी को दे दी जमानत

    Sat Feb 13 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला के साथ बलात्कार के आरोपी को सिर्फ इस आधार पर जमानत दे दी कि उसका नाम महिला के हाथ पर गुदा हुआ था। हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि दूसरी तरफ से प्रतिरोध होने पर इस तरह टैटू बनवाना आसान नहीं है। जबकि कोर्ट में महिला ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved