img-fluid

भोपाल में 4 लाख 65 हजार नागरिकों ने नहीं लगवाई सेकंड डोज

November 23, 2021

कलेक्टर ने पात्र सभी नागरिकों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

भोपाल। भोपाल में सोमवार तक 34 लाख वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं। इसमें से 20 लाख 28 हजार नागरिकों को प्रथम डोज लगाये जा चुके हैं और दोनों डोज 13 लाख 91 हजार नागरिकों को लग चुके हैं। शेष 4 लाख 65 हजार नागरिकों ने ड्यू डेट निकल जाने के बाद भी अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल के सभी निवासियों से अपील की है कि सभी नागरिक अपने आसपास नागरिकों को दूसरे डोज लगवाने के लिये भी प्रेरित करें। भोपाल में अभी भी 4 लाख 65 हजार नागरिकों को समयबद्ध दूसरा डोज लगना है। उन्होंने कहा कि इसके लिये जन सहभागिता जरूरी है। सभी नागरिक अपने परिवार, मोहल्ले और रिश्तेदारों से चर्चा करें और वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के लिये कहें। जब तक सभी लक्षित नागरिकों को दोनों डोज नहीं लगेंगे तब तक उनमें प्रतिरोधक क्षमता नहीं बन पायेगी।

कलेक्टर लवानिया ने सभी अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मी को भी निर्देशित किया कि अपने कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछे कि उन्होंने दोनों डोज लगवाये हैं या नहीं, समय पूरा होने पर उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिये प्रेरित करें और संभव हो तो टीकाकरण केन्द्र पर भेजे। भोपाल में अभी केवल 65 प्रतिशत नागरिकों को ही दोनों डोज लगे हैं। सभी को सुरक्षित रखने के लिये जरूरी है कि लगभग 95 से शत-प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लगवाये जाएं इसके लिये सभी को फोन पर सूचित करने का काम भी जारी है।

सोमवार को भी भोपाल में 285 केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक जगहों, शादी-पार्टी और अन्य समरोह में जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि दोनों डोज अवश्य लगे हों। इसके लिये सामाजिक जागरुकता भी जरूरी है। सभी आयोजन कर्ताओं से भी आग्रह किया गया है कि वह भी यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां आने वाले सभी अतिथियों को दोनों डोज लगे हो और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहने और हाथ साफ करने के लिये सेनेटाइजर रखें।

24 नवम्बर को महा वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 24 नवम्बर को महा वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण होगा जिसमें दूसरा डोज लगवाने के लिये पात्र नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

उद्योग बदल देते हैं अर्थव्यवस्था, निवेशकों से करें मित्रवत व्यवहार : शिवराज

Tue Nov 23 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में सभी तरह के उद्योगों में निवेश के लिए प्राप्त आवेदनों पर सकारात्मक सोच के साथ उद्योग संवर्धन नीति के तहत आवश्यक सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएं। जिन क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयां स्थापित होती हैं, वहां की संपूर्ण अर्थव्यवस्था सकारात्मक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved